खास खबर मुंगेर

परिवार एक जीवन सुरक्षा कवच  है : कुलपति,

623 Views

परिवार एक जीवन सुरक्षा कवच  है : कुलपति, 

मुंगेर।”कोविड-19 समुचित व्यवहार एवं पारिवारिक देखभाल” विषयक पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार में बोलते हुए तिलकामांझी भागलपुर सह मुंगेर विश्विद्यालय  की कुलपति ने बताया कि पारिवारिक प्रेरणा और हिम्मत कोरोना के खिलाफ जंग में एक महत्वपूर्ण अस्त्र है।मुंगेर विश्विद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय आर .एस. कॉलेज,तारापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई द्वारा  आयोजित वेबिनार में मुख्य संरक्षक  के रूप में बोलते हुए उन्होंने विस्तार से कोरोना संकट और उसके बीच पारिवारिक देखभाल पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर बोलते हुए कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर विश्विद्यालय गुजरात की कुलपति प्रो. एमी उपाध्याय ने अपने निजी अनुभव साझा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया का प्रयोग सकारात्मक कार्य और सकारात्मक विचार के लिए होना चाहिये,साथ ही इस संकट के काल मे हम सब को एक दूसरे की मदद करनी चाहिये।इस अवसर पर  मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए तिलकामांझी विश्विद्यालय भागलपुर के विज्ञान संकाय के डीन  प्रो. अशोक ठाकुर ने कोरोना काल में कोरोना समुचित व्यवहार को अपनाने पर विशेष बल दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के क्षेत्रीय निदेशक पियूष परांजपे ने कोरोना काल मे राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्य और भूमिका को उजागर किया। इस अवसर पर अंत मे बोलते हुए स्वयं कोरोना से जंग जीत चुके मुंगेर विश्विद्यालय के महाविद्यालय निरीक्षक भवेश चन्द्र पांडे ने उम्मीद और हिम्मत बनाये रखते हुए परिवार के साथ कोरोना जंग जीतने का संदेश दिया। इस अवसर पर स्वागत उदबोधन प्राचार्य डॉ उदय शंकर दास द्वारा, धन्यवाद ज्ञापन मुंगेर विश्विद्यालय के कुलसचिव प्रो. धीरेंद्र कुमार सिंह द्वारा औऱ कार्यक्रम का संचालन आयोजन सचिव राहुल कुमार द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *