घटना-दुर्घटना मुंगेर

मुंगेर में  ठनका गिरने से 10 वर्षीय बालक सहित दो की मौत, आठ घायल,
मामा के शादी में आया हुआ था मृतक बीडीएम कुमार,

1,019 Views

 मुंगेर में  ठनका गिरने से 10 वर्षीय बालक सहित दो की मौत, आठ घायल,
मामा के शादी में आया हुआ था मृतक बीडीएम कुमार,
मुंगेर।जिले के संग्रामपुर व हवेली खड़गपुर में ठनका गिरने से 10 वर्षीय बालक सहित दो की मौत तथा आठ लोग घायल हो गए।संग्रामपुर संवाददाता के अनुसार :-बुधवार की दोपहर करीब चार बजे आये तेज आंधी बारिश के साथ ठनका गिरने से एक बच्चे की मौत एवं आठ घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संग्रामपुर लाया गया। जहां गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर ईलाज के लिए तारापुर रेफर अस्पताल तारापुर भेज दिया गया। मृतक बीडीएम कुमार उम्र 10 वर्ष पिता पप्पू यादव ग्राम तरैया पोस्ट बारा थाना बेलहर जिला बांका का था, जो 6 दिन पुर्व अपने नानी के यहां मामा के शादी में आया हुआ था। अचानक आयी आंधी तुफान वारिश को देख सभी करकट के एक मकान में छुप गया जहां ठनका गिरने से सभी झुलस गये जिसमें बीडीएम कुमार की मौत मौके पर हो गयी एवं सभी को इलाज के लिए संग्रामपुर से तारापुर भेज दिया।  कौन कौन है घायल :-  प्राप्त जानकारी के अनुसार घायलों में बाबू लाल यादव उम्र 70 वर्ष, अभिषेक कुमार  पिता अमित यादव उम्र 12 साल, ऋषभ कुमार पिता चंदन मंडल उम्र 15 साल, करण कुमार पिता नरेश मंडल उम्र 16 साल, आशीष कुमार पिता अनिल मंडल उम्र 16 साल, दीपक कुमार पिता रामचरित्र मंडल उम्र 21 साल, चंदन कुमार पिता उमेश मंडल उम्र 14 साल, सौरभ कुमार पिता जी वन मंडल उम्र 17 साल सभी बढौनिया गांव के शामिल है। घटना की खबर सुन संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, एएसआई मो. असलम पुलिस बल के साथ पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया । मृतक की मां गुड़िया देवी का रो रो कर बुरा हाल था।
   हवेली खड़गपुर संवाददाता के अनुसार :-

अचानक तेज आंधी पानी आने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।  ठनका गिरने से एक व्यक्ति की मौत भी हो गई । जानकारी के अनुसार ताजपुर गांव निवासी 52 वर्षीय महेश मंडल अपने खेत में काम कर रहे थे कि अचानक तेज आंधी पानी के साथ ठनका गिरने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़कपुर लाया गया। जहां चिकित्सकों ने सघन जांच के बाद उसको मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *