कोविड-19 : समाजसेवी प्रणव सिंह अपने साथियों के साथ पुलिस और असहाय लोगो की कर रहे है मदद,पटना। इस कोरोना काल मे जब लोग परेसान है, खाने पीने की कमी हो रही है, ऐसे में कई संस्थाएं असहाय लोगो और मरीजो की मदद को आगे आ रहे है। पटना के नागेश्वर कॉलोनी में रह रहे हवेली खड़गपुर प्रसण्डो निवासी व्यवसायी सह समाजसेवी प्रणव सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर असहाय लोगो, मरीजो को खाना और कोरोना काल मे डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मास्क व पानी मुहैया करा रहे है। उन्होंने कहा है कि उनसे जो कुछ हो सकेगा वे इस महामारी में मदद करने को कृतसंकल्प है। उन्होंने बताया कि वे लोग सुबह और शाम को असहाय और गरीबो को खाना उपलब्ध करा रहे है इसकें अलाबे कोरोना यौद्धा के रूप में सड़कों पर ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को पीने का पानी मुहैया करा रहे है।उन्होंने बताया कि यह कार्य अनवरत चलता रहेगा।
