खास खबर मुंगेर

कोरोना संबंधित गठित कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने की वर्चुअल मीटिंग, दिए कई निदेश,

1,284 Views

कोरोना संबंधित गठित कोषांगो के पदाधिकारियों के साथ जिला पदाधिकारी ने की वर्चुअल मीटिंग, दिए कई निदेश,
मुंगेर। गूगल मिट के माध्यम से जिला पदाधिकारी  रचना पाटिल ने  जिलास्तरीय सभी पदाधिकारियों एवं कोरोना संबंधित गठित कोषांगों के नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने टेस्टिंग सेल को निदेश दिया कि माईक्रों कन्टेनमेंट जोन आस पास सभी परिवारों का कोविड जाॅच के संबंध में अनुश्रवण करेगे साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि स्थानों पर नियमित रूप से कोविड जाॅच का भी अनुश्रवण करेगे। ट्रेकिंग सेल क्वाॅरेटिन सेल में आवासित व्यक्तियो के साथ-साथ होम आईसोलेशन में रहने वाले संक्रमित व्यक्तियों पर भी नजर रखेगे तथा तत्संबंधी उनका डाटाबेस तैयार रखेगे। माईक्रों कन्टेनमेंट जोन में माईकिंग, बैरीकेडिंग, प्रचार प्रसार कार्यो का निष्पादन सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया। क्वाॅरेंटिन एवं आईसोलेशन सेल जो अनुमंडल स्तर पर भी कार्यरत रहेगा। आवासित व्यक्तियों को देय सुविधाओं का अनुश्रवण करते रहेगे। वाहन प्रबंधन कोषांग बाहर से आने वाले व्यक्तियों को क्वाॅरेंटिन या आईसोलेशन वार्ड में ले जाने हेतु सेनेटायईज किया हुआ वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करेगे तथा सभी वाहन पड़ाव पर मास्क चेकिंग अभियान को सतत् जारी रखेगे। मीडिया सेल पूरे जिले में कोरोना से बचाव संबंधी जागरूकता प्रचार प्रसार के विभिन्न माध्यमों का प्रयोग करना सुनिश्चित करेगे। सेनेटायईजेशन सेल में नगर निगम, नगर परिषद के पदाधिकारी संक्रमित क्षेत्र के आस पास सेनेटायईज करते रहेगे। निदेश दिया गया कि सभी सरकारी कार्यालय प्रत्येक साप्ताह सेनेटायईज किये जाय। लोगों में व्यवहार परिवर्तन हेतु आमजनों से अपील किया गया कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले तथा भीड़ भाड़ वाले स्थान पर न जाये। आपस में दो गज की दूरी बनाये रखे तथा मास्क एवं सेनेटायजर का लगातार प्रयोग करते रहे। सभी दुकानदार गोल घेरा बनाकर रखेगे। माईक्रो कन्टेनमेंट जोन में से कोई व्यक्ति बाहर न निकले। इसे सुनिश्चित करायेगे। सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर एक एम्बुलेंस को कोरोना के लिए विशेष तौर पर रखने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी ने लोगों से अपील किया कि चैती छठ पर घर में रहकर छठ पर्व का अर्ध दे। बाहर से आये प्रवासी व्यक्तियों का प्रोपर ढंग से निबंधन करे। उप विकास आयुक्त को निदेश दिया गया कि उन्हें जाॅब कार्ड एवं रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य करे। प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थानाध्यक्ष ग्रामीण क्षेत्रों में भी गाईडलाइन के अनुसार संध्या 07ः00 बजे के बाद बाजार बंद करने का पूर्णतः अनुपालन कराना सुनिश्चित करेेगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *