अपराध खास खबर मुंगेर

दुर्गा पूजा विसर्जन गोलीकांड एवं अनुराग हत्याकांड :फोरेंसिक जांच हेतु सामाग्री भेजी जा सके सीआईडी के आईओ ने कोर्ट से  मांगी अनुमति, 
 न्यायालय ने किया स्वीकार,

1,026 Views

दुर्गा पूजा विसर्जन गोलीकांड एवं अनुराग हत्याकांड :फोरेंसिक जांच हेतु सामाग्री भेजी जा सके सीआईडी के आईओ ने कोर्ट से  मांगी अनुमति, 
 न्यायालय ने किया स्वीकार,मुंगेर।फोरेंसिक जांच हेतु  दो जख्मियों के इलाज के दौरान प्राप्त गोली का अग्र भाग, मृतक अनुराग के घटना स्थल से संग्रह मिट्टी एवं उखाड़ा गया सीमेंट का टुकड़ा, सुमन साह से बरामद मृतक अनुराग का मोबाइल को  अपराध एवं विज्ञान प्रयोगशाला बिहार, पटना भेजी जा सके, सीआईडी के आईओ ने कोर्ट से अनुमति मांगी । जिसे न्यायालय ने स्वीकार किया।सीआईडी ने किसकी ली मदद :-
मुंगेर गोली कांड के हाय -प्रोफाइल व श्रद्धालु अनुराग के हत्या मामले में उच्च न्यायालय के द्धारा सीआईडी टीम का खुद ही मॉनिटरिंग करनें के बाद सीआईडी टीम ने इस मामले में  फोरेंसिक टीम की मदद ली । बीते सोमवार को फोरेंसिक टीम के पांच सदस्यों ने विज्ञानिक तरीकों से घटनास्थल दीनदयाल चौक से साक्ष्य  इकट्ठा किया एवं कई बिन्दुओं पर सीआईडी टीम को सुझाव दिया ।कौन कौन सी चीज कब्जे में लिया सीआईडी :-घटना के साढ़े पांच माह बीत जानें के बाद जांच के लिए मुंगेर पहुंची सीआईडी की टीम नें गोली से जख्मी सुमित एवं आशुतोष का सदर अस्पताल में इलाज के दौरान प्राप्त गोली के अग्र भाग को अपने कब्जा में लिया । गौरतलब हो की गोलीकांड में छह युवक जख्मी हुआ था और अनुराग की घटनास्थल पर मौत हो गई थी ।सीआईडी टीम ने अनुसंधान के दौरान मृतक अनुराग का गायब मोबाइल को दलहट्टा के सुमन साह से बरामद किया एवं उसे हिरासत में लिया था । साथ ही साथ सुमन साह के आपराधिक चरित्र के दोस्त बिटू यादव को भी हिरासत में लिया और कई दिनों तक  दोनों से पुछ-ताछ की लेकिन अनुराग के हत्या मामले में संलिप्तता नहीं होने के कारण दोनों को छोड़ दिया था ।कोतवाली कांड संख्या 298/20 में जख्मी सुमित एवं आशुतोष को इलाज के दौरान निकाली गई गोली का अग्र भाग एवं कोतवाली कांड संख्या 311/20 में बरामद अनुराग का मोबाइल तथा अनुराग के हत्या स्थल से फोरेंसिक टीम के द्धारा संग्रह मिट्टी एवं उखाड़े गए सीमेंट के टुकड़े को कब्जे में लिया।कब्जे में लिए गए सामग्री का हुआ क्या :-सीआईडी टीम के प्रभारी एवं केस के आईओ सहसी आईडी उपाधीक्षक, प्रमोद कुमार राय ने सीजेएम मुंगेर से अनुमति प्राप्त कर बिहार, पटना के अपराध एवं विज्ञान प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *