खास खबर मुंगेर

30 अप्रैल तक किसी भी प्रकार की सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध,
प्रमंडलीय आयुक्त ने की वीसी के माध्यम से आगामी पर्व त्यौहार में विधि व्यवस्था संचालन, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं भूमि विवाद विषयों पर समीक्षा बैठक,

601 Views

30 अप्रैल तक किसी भी प्रकार की सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध,
प्रमंडलीय आयुक्त ने की वीसी के माध्यम से आगामी पर्व त्यौहार में विधि व्यवस्था संचालन, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं भूमि विवाद विषयों पर समीक्षा बैठक,

मुंगेर। प्रमंडलीय आयुक्त, भागलपुर सह मुंगेर  वंदना किनी ने वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबंधित जिलों के जिला पदाधिकारी, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक के साथ आगामी पर्व त्यौहार में विधि व्यवस्था संचालन, कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण एवं भूमि विवाद विषयों पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने बसंत नवरात्र, रमजान, रामनवमी, चैती छठ पूजा में विधि व्यवस्था की संधारण हेतु कई आवश्यक दिशा निदेश दिये। उन्होंने शांति समिति की बैठक कर आसूचनाओं के संग्रहण के निदेश दिया। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए निरोधात्मक कार्रवाई एवं बंधपत्र जमा कार्रवाई तेज करने का निदेश दिया। धार्मिक स्थलों के मार्गो का सत्यापन थाना एवं अनुमंडल स्तर पर करने का भी निदेश दिया गया। गौरतलब है कि 30 अप्रैल तक किसी भी प्रकार की सार्वजनिक आयोजन पर प्रतिबंध है। कोविड को लेकर उन्होंने सख्त निदेश दिया कि माईक्रों कन्टेनमेंट जोन में प्रत्येक व्यक्ति का शत प्रतिशत परीक्षण कराये। किसी भी परीस्थिति में प्रतिबंधित क्षेत्र में आवागमन न हो। प्रत्येक प्रभावित घरों पर एवं आस पास इस संबंध में नोटिस पम्पप्लेट चिपका दे। माईक्रों कन्टेनमेंट जोन में आवश्यक सामग्री की आपूर्ति होम डिलेवरी के माध्यम से कराना सुनिश्चित करे। टेस्टिंग हेतु टीम का गठन कर नियमित रूप से परीक्षण करे। बाहर से आ रहे प्रवासी मजदूरों का शत प्रतिशत टेस्टिंग कराये। सुक्ष्म रूप से स्थिति का आकलन करे। भूमि विवाद के बिन्दु पर भी सक्रिय रूप से सतर्क रहने का निदेश दिया गया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *