आईएएस ऑफिसर बनना चाहता है अभिषेक, मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में 438 (87.60%) अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना,
हवेली खड़गपुर।प्रखंड के बढौना पंचायत के बढौना निवासी पूर्व पंचायत समिति रंजीत कुमार व आंगनवाड़ी सेविका किरण कुमारी का पुत्र धपरी श्री राजाराम हरि सिंह उच्च विद्यालय का छात्र अभिषेक कुमार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2021 में 438 (87.60%) अंक लाकर विद्यालय टॉपर बना। अभिषेक वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2021 में अच्छे अंकों से सफल होने का श्रेय अपने बड़े भाई रितिक कुमार व प्रधानाध्यापक प्रभाकर भारती के मार्ग दर्शन व माता पिता के उत्साह वर्धन के साथ पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाई करने को देता है। उन्होंने कहा कि बराबर बड़े भाई मुझे मोटिवेट करते रहते हैं। दे मेरे 438 अंको से पास होने से संतुष्ट नहीं हैं। मैंने तुम्हें विश्वास दिलाया है आगे और कड़ी मेहनत करके मैं आईएस अधिकारी बनूंगा। वे सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, बड़े भाई और गुरुजनों को देना चाहता है। साथ ही गुलशन कुमार, निवास कुमार, राहुल कुमार, सूरज सर मिथुन सर अरुण सर का आभार प्रकट करता हूं कि वे सभी मेरा हौसला अफजाई करते रहे और बधाई दिए।
