नहर में डूबने से 6 वर्षीय बच्ची की हुई मौत,
हवेली खड़गपुर।
प्रखंड के वनवर्षा गांव में खेलने के कर्म में घर के पास के ही नहर में 6 वर्षीय बच्ची की डूबने से मौत हो गई है। दी गई जानकारी के अनुसार रवीश यादव की 6 वर्षीय पुत्री घर के पास के ही नहर के समीप खेल रही थी कि अचानक उसकी पैर फिसल जाने के कारण नहर में जा गिरी। बच्ची को डूबते देख कर आसपास के ग्रामीण बच्चे को बचाने के लिए आए और आनन-फानन में बच्ची को नहर से बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया। जहां चिकित्सक द्वारा जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक डॉ. सुबोध कुमार के द्वारा बच्ची की जांच की गई। उसके उपरांत बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। चिकित्सक ने बताया कि बच्ची को मृत अवस्था में ही अस्पताल लाया गया था। नन्ही बच्ची की मौत से परिवार में मातमी सन्नाटा पसर गया। घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है।
