खेल -कूद मुंगेर

पूर्व मंत्री ने किया डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन,

727 Views

पूर्व मंत्री ने किया डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन, मुंगेर। बिहार सरकार के माननीय पूर्व ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने जमालपुर प्रखंड के इंद्ररुख पूर्वी पंचायत के हलिमपुर गांव में डे नाइट टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया।

मुंगेर का सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संस्थान

   हलिमपुर के ग्रामीणों एवं क्रिकेट खिलाड़ियों ने पूर्व मंत्री शैलेश कुमार का फूल मालाओंं  से भव्य स्वागत व अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक एवं मानसिक विकास होने के साथ ही भाईचारे की भावना का विकास होता है। उन्होंने कहा कि 1983 में क्रिकेट विश्व कप जितने के बाद भारत में काफी लोकप्रियता हुआ ।कपिल देव की अगुवाई में भारत ने वेस्टइंडीज जैसी जीत की  प्रमुख दावेदार टीम को पराजित किया था। उन्होंने शुभकामनाएं देते हुए युवाओं से कहा कि आप बेहतर प्रयास करें। कल आप में से ही कोई भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य भी बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावनाओं से खेलना चाहिए विजेता उपविजेता होना मायने नहीं रखता है। मौके पर काफी संख्या मेंं ग्रामीण एवंंं खिलाड़ी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *