मुंगेर हेल्थ टिप्स

सीबीएसएआर में जिले टॉपर बनी एएनएम निधि कुमारी, 

671 Views

सीबीएसएआर में जिले टॉपर बनी एएनएम निधि कुमारी, 
मुंगेर। कॉम्पटेंसी बेस्ड स्किल असेस्मेंट रैंकिंग ( सीबीएसएआर ) में सदर अस्पताल मुंगेर की जीएनएम निधि कुमारी ने जिले भर में सर्वोच्य स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा असरगंज पीएचसी की  एएनएम बरखा कुमारी, बरियारपुर पीएचसी की एएनएम निगम कुमारी, धरहरा सीएचसी की एनएमएम निशा रानी,  हवेली खड़गपुर पीएचसी की एएनएम भारती कुमारी, जमालपुर पीएचसी की एएनएम प्रतिमा कुमारी, सदर अस्पताल की  जीएनएम निधि कुमारी, संग्रामपुर पीएचसी की एएनएम किरण कुमार, तारापुर अनुमंडल अस्पताल की जीएनएम सिंधु कुमारी और टेटिया बम्बर पीएचसी की कोमल कुसुम प्रखंड टॉपर रही।


जिला स्वास्थ्य समिति के सभागार में सदर अस्पताल मुंगेर सहित जिले के सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लेबर रूम और ऑपरेशन थियेटर में बेहतर तरीके से काम करने वाली जीएनएम और एएनएम को  सिविल सर्जन डॉ. हरेंद्र आलोक, डीपीएम नसीम रजि ने संयुक्त रूप से जिला टॉपर को 5000/- व प्रखंड टॉपर प्रत्येक को तीन तीन हजार रुपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही राज्य स्वास्थ्य समिति पटना के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार सभी जीएनएम और एएनएम नर्सो को  एप्रोन, बैज, स्ट्रिप्स भी प्रदान किया जाना है। इस अवसर पर जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी रचना कुमारी, सदर अस्पताल मुंगेर के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. रामप्रीत सिंह, अस्पताल प्रबंधक तौसीफ हसनैन, डीटीएल केयर डॉ. अजय आर्य, डीटीओएफ डॉ. नीलू , जिला सामुदायिक उत्प्रेरक निखिल राज, डीएचएस के अधिकारी सुशील कुमार,विकास कुमार सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *