स्पेशल रिपोर्ट हेल्थ टिप्स

आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत बनाये गये 25832 कार्ड,

613 Views

 आयुष्मान भारत पखवाड़ा के तहत बनाये गये 25832 कार्ड,

मुंगेर। आयुष्मान भारत पखवाड़ा कैम्प (17 फरवरी से 3 मार्च) से विस्तार कर 31 मार्च 2021 तक निर्धारित किया गया है। हरेक प्रखंड के ग्राम पंचायत में कार्यरत कार्यपालक सहायक के द्वारा कार्ड बनाया जा रहा है। वर्तमान में अब सीएससी (काॅमन सर्विस सेंटर/वसुधा केन्द्र) पर निःशुल्क कार्ड वीएलई के द्वारा बनाया जाएगा। पूर्व में लाभार्थी को इसके लिए 30/- रुपये शुल्क देना पड़ता था। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने बताया कि  सरकार की पहल से अब आयुष्मान पत्र लाभार्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क अदा नहीं करना है। साथ ही लाभार्थियों को पीवीसी कार्ड निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। आयुष्मान भारत के जिला कार्यक्रम समन्वयक के द्वारा सभी जिला काॅमन सर्विस के प्रबंधन से इस हेतु बैठक कर सभी वीएलई को निदेशित किया गया कि इस पखवाड़ा में सभी वीएलई कम से कम प्रत्येक दिन 50 कार्ड बनाने का लक्ष्य दिया गया है। साथ ही आशा/जीविका/सेविका/जनप्रतिनिधि से मोबिलाइजेशन कर अधिक से अधिक लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए सीएससी कांउटर पर ले जाने हेतु व्यापक रूप से जागरूकता लाने का निदेश दिया गया है। जिले में अब तक कुल 25832 कार्ड बनाये गये है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *