मुंगेर राजनीति

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मांग को ले राजद का एकदिवसीय महाधरना, तारापुर व खड़गपुर में खुले महिला डिग्री कॉलेज : दिव्या प्रकाश,

661 Views

मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मांग को ले राजद का एकदिवसीय महाधरना, तारापुर व खड़गपुर में खुले महिला डिग्री कॉलेज : दिव्या प्रकाश,

मुंगेर। मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की मांग को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय में एकदिवसीय महाधरना दिया। अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह ने की।  संचालन प्रधान महासचिव डॉ. शरद राय कर रहे थे। मुख्य अतिथि भारत सरकार के पूर्व मंत्री  जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि मुंगेर प्रमंडलीय मुख्यालय के साथ बिहार की डबल इंजन सरकार के द्वारा गहरी साजिश रची जा रही है। आज बिहार के 9 प्रमंडलों में से 8 प्रमंडल एवं कई जिलों में बिहार एवं केंद्र सरकार ने मेडिकल कालेज अस्पताल खोलने का घोषणा कर दिया गया है।  मुंगेर के साथ भेदभाव कर रही है।हमारी पार्टी लगातार मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के लिए आंदोलन कर रही है। उन्होंने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज अस्पताल किसी पार्टी या जाति का नहीं है बल्कि मुंगेर का वॉविज हक है। मुंगेर पुराना जिला मुख्यालय है।  सरकार एवं सरकार के प्रतिनिधि मुंगेर के विकास के साथ शुरू से हीं भेद भाव करते रहे हैं।आज हमारे दल के साथी एवं हम नहीं होते तो मुंगेर को विश्वविद्यालय का दर्जा प्राप्त नहीं होता। हमलोगों ने तत्कालीन महागठबंधन की सरकार जिसमें राजद भी शामिल था । पार्टी के मुखिया लालू प्रसाद ने मुख्यमंत्री से बात किया कि मुंगेर को विश्वविद्यालय नहीं दोगे क्या। सरकार पूर्णिया एवंं पाटलिपुत्रा में यूनिवर्सिटी की घोषणा कर चुके थे।मुंगेर को छोड़ दिया था, पर हमोगों के दबाब में मुंगेर को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिला। आज उसी के खीस में बिहार के मुखिया नीतीश कुमार एवं उनके मुंगेर के प्रतिनिधि लोग मुंगेर को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से वंचित रखे हुए है। उन्होंने कहा कि इस मंच के माध्यम से ऐलान करते हैं कि जबतक बिहार सरकार मुंगेर मुख्यालय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की स्थापना की घोषणा नहीं करते तबतक हमलोग चरणबध्द तरीके से  आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आगे कहा कि 2 महीने के अंदर अगर सरकार मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल नहीं खोलने का घोषणा करेगी तो हमारी पार्टी सम्पूर्ण मुंगेर बन्द का घोषणा करेगी और उसमें हम स्वयं मौजूद रहेंगे।धरना को सम्बोधित करते हुए युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव अविनाश विद्यार्थी ने कहा कि जिला राजद मुंगेर के बैनर तले जो मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आंदोलन चला रहे हैं उस आंदोलन को हम तन मन धन से पूरा समर्थन करते हैं तथा इस लड़ाई और मजबूत रुप देने में सहयोग करेगें। साथ हीं मुंगेर एप्रोच पथ निर्माण में लालदरवाजा के किसानों का जो जमीन जा रहा है, उसका उचित मूल्य / मुआबजा नहीं दे रही है। सरकार हमलोग किसानों को उचित मुआवजा मिले इसके लिए भी जिला प्रशासन से मांंग करते हैं।राजद युवा नेत्री दिव्या प्रकाश ने कहा कि आज हमारे मुंगेर में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं बेहतर शिक्षा के लिए मुंगेर में मेडिकल कॉलेज अस्पताल  खोलने, तारापुर एवं खड़गपुर में महिला डिग्री कॉलेज खोलने की भी माँग करते हैं।   पूर्व विधानपार्षद पुणेश्वर मंडल,वरीय राजद नेता नरेश सिंह यादव,प्रदेश राजद महासचिव प्रमोद यादव,जिला उपाध्यक्ष प्रो शब्बीर हसन राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजद उपाध्यक्ष संजय पासवान, प्रो विनय समन, दिनेश यादव बबिता भारती रामबालक यादव,अरविंद चौरसिया, शिशिर लालू,रफीजमा भोलू,सुनील सिंह,कंचन रजक,भूदेव दास राजकिशोर चौरसिया रंजू सिंह गोरेलाल सिंह, मो एजाज,राजेश रमण,मो आशिफ वसीम,आदर्श राजा,बमबम यादव,विजय पंजियारा सहित हजारों राजद नेता कार्यकर्ता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *