हाईवा की टक्कर से जख्मी बाइक सवार युवक की उपचार के दौरान मौत,
हवेली खड़गपुर।
सोमवार की सुबह हवेली खड़गपर गंगटा मुख्य पथ में बनहरा चौक के समीप हाइबा की टक्कर से जख्मी बाइक सवार की उपचार के दौरान भागलपुर में मौत हो गई । घटना को लेकर मृतक के स्वजनों में कोहराम मचा गया । मालूम हो कि प्रखंड के दरियापुर वन पंचायत के दरियापुर गांव निवासी अरविंद यादव के पुत्र अभिनव कुमार एवं अन्नू कुमार दोनों सहोदर भाई अपनी बाइक पर सवार होकर सोमवार की सुबह हवेली खड़गपुर से अपने गांव दरियापुर स्थित घर जा रहे थे कि हवेली खड़गपुर गंगटा मुख्य पथ के बनहरा चौक के समीप पीछे से आ रही हाईवा ने बाइक में जोरदार की टक्कर मार दी । जिससे दोनों भाई गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए । स्थानीय लोगों ने टक्कर मारकर हाईवा लेकर भाग रहे चालक को धर दबोचा और गंगटा पुलिस के हवाले कर दिया । जख्मी दोनों सहोदर भाई को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर में भर्ती कराया गया था । चिकित्सक ने दोनों जख्मी को उपचार करने के पश्चात बेहतर उपचार के लिए भागलपुर रेफर कर दिया है । जहां उपचार के दौरान अभिनव ने दम तोड़ दिया ।दुर्घटना को ले प्राथमिकी दर्ज, हाइबा जब्त, चालक गिरफ्तार :-खड़गपुर गंगटा मुख्य पथ में बनहरा चौक के समीप हाइबा के टक्कर से बाइक सवार के मौत के मामले में गंगटा थाना की पुलिस ने हाइबा को जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है । जानकारी देते हुए गंगटा थानाध्यक्ष मजहर मकबूल ने बताया कि सोमवार को बनहरा चौक के समीप हाइबा के टक्कर से बाइक पर सवार दो सगे भाई अभिनव कुमार एवं अनुभव कुमार बुरी तरह जख्मी हो गए थे । जिसमे उपचार के दौरान भागलपुर में अभिनव की मौत हो गई । मामले को लेकर मृतक के पिता अरविंद यादव के आवेदन पर गंगटा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर हाइबा को जब्त व चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है ।
