नक्सलियों की टोह में चला सघन छापामारी अभियान, मुंगेर। बढ़ते नक्सल गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए एएसपी अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में अभियान दल जमालपुर की टीम ने नक्सल प्रभावित सखोल ,गोरैया , न्यू पेसरा मथुरा,अमरासनी कॉल आदि के पहाड़ी क्षेत्रों में सघन छापामारी अभियान चलाया । विदित हो कि नक्सली मनसा कोरा के लखीसराय जिले में मारे जाने से बौखलाए हुए हैं और बदले की भावना में कहीं भी कार्रवाई कर सकते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए करेली कैंप की सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया और पहाड़ी क्षेत्रों में आसूचना तंत्र को भी मजबूत किया गया है ताकि किसी भी नक्सली खतरे का मुंह तोड़ जवाब दिया सके। एएसपी अभियान राजकुमार राज ने बताया कि आने वाले दिनों में लगातार छापामारी अभियान की कार्रवाई जारी रहेगी।

नक्सलियों की टोह में चला सघन छापामारी अभियान,
937 Views