स्व. शंभू मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन,
किशनपुर ने खंड बिहारी को हराया, हवेली खड़गपुर। बैजलपुर पंचायत के बोखरा गोपालपुर के मैदान पर स्व. शंभू मंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन जदयू जिलाध्यक्ष संतोष साहनी ने फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। कोई विजेता या उपविजेता हो सकते हैं, पर दोनों ही टीम के खिलाड़ियों की मेहनत बराबर होती है। उन्होंनेे कहा कि जो उपविजेता हो गए उन्हें निराश नहीं होना चाहिए और बेहतर प्रयास करना चाहिए। आगे वे विजेता भी हो सकते। शिक्षा से मानसिक विकास होता है तो खेल से शारीरिक विकास होता है। उद्घाटन मैच खंड बिहारी की टीम एवं किशनपुर की टीम के बीच खेला गया, जिसमें किशनपुर की टीम विजयी घोषित किए गए। है। इस अवसर पर जदयू खड़गपुर प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सत्यजीत प्रकाश, जिला प्रवक्ता मिथिलेश मंडल, नगर उपाध्यक्ष शिव शंकर, अमित कुमार, मुन्ना मंडल, सोहन राय, सिकंदर चौधरी, कुंदन सिंह, अमन कुमार, दिलीप सिंह एवं काफी संख्या में दर्शक थे।

2009 ✅VERIFIED ACCOUNT Aged 2009 Twitter accounts
learn here
https://sellaccs.net
Contact
Skype & Telegram : congmmo
ICQ : @652720497
Email : accsmarket.net@gmail .com
Thanks You