जिला पदाधिकारी ने किया कोविड -19 टीकाकरण को लेकर चिकित्सको और टीमों के साथ बैठक,3 फरवरी तक लक्ष्य के विरुद्ध किया गया 75.13 फीसदी लोगो को टीकाकृत : डीएम,
मुंगेर।
जिला पदाधिकारी श्रीमती रचना पाटिल ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोविड -19 टीकाकरण को लेकर संबंधित चिकित्सको और टीमों के बैठक की।गौर तलब है कि कोविड 19 टीकाकरण कार्य पूरे जिले में प्रखंडवार चरणबद्ध तरीके से दिनांक 16 जनवरी से प्रारम्भ है। उन्होंने बताया कि आज 3 फरवरी तक अपने लक्ष्य के विरुद्ध 75.13 फीसदी लोगो को टीकाकृत किया जा चुका है। टीकाकरण का किसी का दुष्प्रभाव किसी पर पड़ने की कोई खबर परिलक्षित भी नही हुई है।यह बिल्कुल सुरक्षित और स्वास्थ्यप्रद है।जिला पदाधिकारी ने बताया कि बिना किसी भय ,शंका और सन्देह के व्यक्तिगत और जनमानस के हित में अपने निर्धारित समय और केंद्र पर जाकर अवश्य इसे लगाए।साथ ही उन्होंने यह निदेश भी दिया कि सभी छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मी दिनांक 5 फरवरी तक निश्चित रूप टिक लगा ले। बैठक में सिविल सर्जन, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डीपीएम स्वास्थ्य आदि थे।
