खास खबर मुंगेर

सात निष्चय एवं जल जीवन हरियाली योजना की गई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश,

1,330 Views

सात निष्चय एवं जल जीवन हरियाली योजना की गई समीक्षा बैठक, दिए गए कई निर्देश,

मुंगेर। आज वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से जल जीवन हरियाली अभियान एवं सात निश्चय के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा संबंधित पदाधिकारियों से की गयी। अतिक्रमित जल संरचनाओं को अविलंब मुक्त करने कराने का निदेश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया। साथ ही यह भी निदेश दिया गया कि यदि कोई भी सुयोग्य दलित महादलित, भूमिहीन द्वारा बास किया गया है तो उन्हें हटाने से पूर्व नियमानुसार सरकारी लाभ देना सुनिश्चित कर ले। अतिक्रमण वाद में आदेश देने से पूर्व सलाह दी गयी कि स्वयं स्थलीय निरीक्षण उपरांत नियमानुसार कार्रवाई करे। 5 एकड़ तक तालाबों के जीर्णोद्धार मामले में कभी भी उपलब्धि काफी कम है। तेजी से कार्य कराने का निदेश दिया गया। आगामी एक सप्ताह में अहर कार्य को पूर्ण करने का निदेश दिया गया। जल जीवन हरियाली पोर्टल पर इंट्री की धीमी प्रगति पर सख्त निदेश दिया गया कि कार्य पूर्णता के बाद अनिवार्य रूप से अविलंब इंट्री करे। सोख्ता कार्य में भी तेजी लाने का निदेश दिया गया। 27 जनवरी को एक साथ सोख्ता निर्माण सभी प्रखंडों में करने का निदेश दिया गया। संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी स्थल भ्रमण कर निगरानी करेगे। चेकडेम कार्य में सभी कार्यक्रम पदाधिकारी (मनरेगा) को स्थलीय निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। मनरेगा के तहत प्रत्येक पंचायत में खेत पोखरी योजना में तेजी लाने का निदेश देते हुए कहा कि प्रत्येक पंचायत एक किसान को लक्षित करे। जिला कृषि पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी वैसे किसान को इस योजना हेतु प्रोत्साहित एवं प्रेरित करेगे। इस योजना के तहत मनरेगा के तहत एससी, एसटी, बीपीएल, इंदिरा आवास धारक, लघु एवं सीमांत किसान के 25ग25 मीटर क्षेत्र को खेत पोखरी में परिणत किया जाता है। इसके लिए किसान से किसी प्रकार की राशि नहीं ली जाती है। साथ ही अगले वर्ष मनरेगा के तहत पौधारोपण कार्य भी कर दिया जायेगा। जिला पदाधिकारी ने डीआरसीसी द्वारा चल रहे कार्यक्रमों यथा स्टूडेंड क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम पर हुए धीमी प्रगति पर नाराजगी व्यक्त की गयी। उन्होंने आॅफलाईन में प्राप्त आवेदनों को आॅनलाईन एवं स्वीकृति में देरी रहने पर संबंधित सहायक प्रबंधकों से स्पष्टीकरण की माॅग की। बताते चले की डीआरसीसी द्वारा विभिन्न पंचायतों में तीनों कार्यक्रमों के लिए कैंप लगाकर आवेदन सृजित किया जा रहा है। 27 जनवरी को रानी प्रभावती उच्च विद्यालय संग्रामपुर एवं सामुदायिक भवन बैजलपुर में कैंप लगाया जायेगा। बैठक में अपर समाहर्ता  विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी  अजीत कुमार, उप नगर आयुक्त, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी  थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *