अपराध मुंगेर

अवैध हथियार निर्माताओ के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाई,तीन अवैध हथियार निर्माता गिरफ्तार, पांच निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद,एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने दी जानकारी,

1,738 Views

अवैध हथियार निर्माताओ के विरुद्ध पुलिस की कार्यवाई,तीन अवैध हथियार निर्माता गिरफ्तार, पांच निर्मित एवं अर्धनिर्मित हथियार बरामद,एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने दी जानकारी,

मुंगेर। जिले में देर रात पुलिस ने अवैध हथियार निर्माताओं एवं तस्करों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए  विभिन्न थाना क्षेत्र में छापेमारी की । इस क्रम में असरगंज थाना क्षेत्र के सजुआ गांव में असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा के नेतृत्व में छापेमारी की गई। जिसमें 03 अर्ध निर्मित पिस्टल, दो देसी पिस्तौल तथा हथियार बनाने  का ढेर सारा सामान बरामद किया गया। इस मामले में जानकारी देते हुए मुंगेर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि देर रात पुलिस ने विशेष अभियान चलाया गया। इस दौरान मुंगेर पुलिस को सूचना मिली कि असरगंज में हथियार निर्माण का कार्य किया जा रहा है। इस सूचना पर असरगंज थाना प्रभारी स्वयंप्रभा, अविनाश कुमार तथा शफीक उर रहमान के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन करते हुए सजुआ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान तीन अर्द्ध निर्मित पिस्टल , दो देसी पिस्तौल,दो खाली मैगजीन तथा हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किए गए ।इस दौरान तीन हथियार निर्माताओं को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार हथियार निर्माता में पूरब सराय ओपी अंतर्गत मुर्गियाचक निवासी मोहम्मद रब्बानी के पुत्र मोहम्मद सनोबर, कासिम बाजार थाना क्षेत्र के आदमपुर के रहने वाले अरुण यादव के पुत्र प्रवीण यादव एवं कासिम बाजार थाना क्षेत्र के ही मिर्जापुर के रहने वाले चांद यादव के पुत्र विनीत कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि सभी गिरफ्तार अपराधी तथा बरामद हथियार को लेकर सुसंगत धाराओं में असरगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *