मुंगेर राजनीति

जिला राजद की बैठक में कर्पूरी जयंती को संकल्प दिवस में मनाने का निर्णय,सोशल मीडिया पर सरकार की टिप्पणी करने बालों पर कार्रवाई का आदेश, मौलिक अधिकारों का हनन : जय प्रकाश,

2,117 Views

जिला राजद की बैठक में कर्पूरी जयंती को संकल्प दिवस में मनाने का निर्णय,सोशल मीडिया पर सरकार की टिप्पणी करने बालों पर कार्रवाई का आदेश, मौलिक अधिकारों का हनन : जय प्रकाश,
मुंगेर।
जिला राजद की बैठक किला परिसर स्थित पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव के आवास पर हुई।  जिसमें निर्णय लिया गया कि राज्य पार्टी की ओर से प्रस्तावित किसान विरोधी काला कानून के विरोध में एवं किसान आंदोलन के समर्थन में 24 जनवरी को जननायक स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर के जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जायेगा। पूर्व केंद्रीय मंत्री सह राष्ट्रीय महासचिव पूर्वांचल के नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार देश में तानाशाही व्यवस्था कायम करना चाहते हैं। सारे कानून जन विरोधी व काला कानून साबित हुआ है। देश की जनता त्राहिमाम कर रही है।उन्होंने आगे कहा कि अभी तक में आंदोलन कर रहे। दर्जनों किसानों ने भीषण ठंड में अपनी जान गवां दिया पर देश के प्रधानमंत्री इस विषय में एक शब्द भी नहीं बोलें ये बहुत ही निंदनीय है।मुंगेर जिला राजद के सभी नेता, सभी प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्ष, प्रखंड अध्यक्ष उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में अभी से हीं लग जाएं।उन्होंने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा जो सरकार के मंत्रियों नेताओं के जनविरोधी नीतियों पर विपक्ष व आम लोगोँ के द्वारा जो उनके कमियों को उजागर किया जाता है या विरोध प्रकट किया जाता है उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही, मुकदमा दर्ज किया जायेगा पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहें कि ये तो लोकतांत्रिक व्यवस्था व आम आवाम के मौलिक अधिकारों का हनन है। इस तुगलकी फरमान का हम और हमारी पार्टी करा विरोध करते हैं। साथ हीं ऐसे तानाशाही फरमान को धमकी के रूप लेते हुए इस काननू को मानने से इंकार करते हैं।     अंत में पार्टी के जिला अध्यक्ष देवकीनंदन सिंह ने कहा है हमलोगों के नेता  जयप्रकाश नारायण यादव एवं प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर  जिले भर के पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के साथियों के साथ 24 जनवरी को स्व. जननायक कर्पूरी ठाकुर के जंयती को संकल्प दिवस के रूप में  जिला राजद कार्यालय मुंगेर में हीं मनाने का निर्णय लियें है। उक्त कार्यक्रम में मुंगेर जिले के सभी प्रदेश पदाधिकारी, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद,जिले व प्रखंड के सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष सहित सभी साथी को सादर आमंत्रित कर रहे हैं कि 24 जनवरी को 11:30 बजे पार्टी कार्यालय पहुंचकर 24 जनवरी को स्व. कर्पूरी ठाकुर जी के जयंती समारोह को सफल बनाने।मौके पर प्रदेश महासचिव प्रमोद कुमार यादव, पंकज यादव, राज्य  परिषद सदस्य नरेश सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष प्रो. शब्बीर हसन, संजय सिंह मुन्ना, जिला प्रवक्ता मंटू शर्मा, महासचिव सह मिडिया प्रभारी गजेन्द्र कुमार हिमांशु उर्फ़ अरविंद, महासचिव श्रीकांत यादव, शिक्षक नेता वकील राम, सुरेन्द्र यादव,पूर्व सांसद प्रतिनिधि अरविंद, जमालपुर नगर अध्यक्ष मंटू यादव, युवा राजद के कौशल यादव आदि थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *