बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए 40 महिलाओं ने कराया पंजीयन,
मिशन परिवार विकास एवं संचार अभियान के तहत 21 से 31 जनवरी तक मनाया जा रहा है सेवा सप्ताह,
मुंगेर। राज्य स्वास्थ्य समिति के निर्देशानुसार जिले भर में मिशन परिवार विकास अभियान एवं संचार अभियान के तहत कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अभियान के तहत 14 जनवरी से 20 जनवरी तक जिले के सभी पीएचसी में कार्यरत एएनएम, आशा कार्यकर्ता और आशा फैसिलिटेटर के द्वारा नवदम्पतियों सहित एक या दो बच्चों वाले दम्पतियों से सम्पर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधन अपनाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं ताकि वो अपने परिवार कि सही तरीके से प्लानिंग कर अपने बच्चे को सही शिक्षा, अच्छा स्वास्थ्यय सहित सही तरीके से परवरिश कर सके। दम्पति सम्पर्क सप्ताह के बाद 21 से 31 जनवरी तक परिवार नियोजन सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है। इसी कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सदर अस्पताल मुंगेर में बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए महिलाओं की भीड़ जुटी। बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए कुल 40 महिलाओं ने शुक्रवार को पंजीयन कराया। सदर अस्पताल में परिवार नियोजन परमर्शदाता योगेश कुमार ने बताया कि बंध्याकरण ऑपरेशन के लिए कुल 40 महिलाओं ने शुक्रवार को पंजीयन कराया। किसने कराया बंध्याकरण के लिए पंजीयन :-बंध्याकरण के लिए पंजीयन कराने वालों में शेरपुर, चंडी स्थान मुंगेर निवासी पूनम देवी (पति राजीव कुमार), लाल दरवाजा गीता बाबू रोड मुंगेर की रहने वाली सुमन देवी (पति चंद्रभूषण चौधरी), नौवागढ़ी बजरंगबली नगर मुंगेर की रहने वाली सुलेखा देवी (पति कारे मंडल), लाल दरवाजा मुंगेर की रहने वाली चंदा देवी (पति सन्नी यादव) सहित अन्य शामिल है ।
