जिला पदाधिकारी ने किया राजस्व विभाग के पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं हल्का कर्मचारियों के संंग समीक्षा बैठक,
अभियान बसेरा कार्य को 27 जनवरी तक पूर्ण करने का दिया निदेश,
मुंगेर। संग्रहालय सभागार में राजस्व विभाग के जिलास्तरीय पदाधिकारियों, अंचलाधिकारियों एवं हल्का कर्मचारियों के साथ जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने समीक्षा बैठक की। बैठक में सभी हल्का कर्मचारीवार ऑनलाईन मोटेशन की समीक्षा की गयी। कमतर ऑनलाईन करने वाले तथा काफी दिनों से लंबित मामलों में कर्मचारियों के वेतन स्थगन के साथ-साथ स्पष्टीकरण की भी मांंग की गयी। जिला पदाधिकारी ने निदेश दिया कि 27 जनवरी को भूमिहीनों के लिए बासगीत पर्चा के माध्यम से शिविर लगाकर अभियान बसेरा कार्य को पूर्ण करे। बैठक में परिमार्जन, लगान वसूली आदि पर भी समीक्षा की गयी। बैठक में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, डीसीएलआर सदर मुंगेर, डीसीएलआर तारापुर, सभी अंचलाधिकारी थे।
