मुंगेर राजनीति

काला कृषि कानून सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा राजद,24 जनवरी को जननायक कर्पूरी जयंती पर संकल्प दिवस व 30 को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर मानव श्रृंखला बनाएगी राजद : जयप्रकाश,  

1,430 Views

काला कृषि कानून सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगा राजद,24 जनवरी को जननायक कर्पूरी जयंती पर संकल्प दिवस व 30 को महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर मानव श्रृंखला बनाएगी राजद : जयप्रकाश,  

मुंगेर।

मुंगेर के अतिथि गृह में बांका के पूर्व सांसद सह राजद के कद्दावर नेता जयप्रकाश नारायण यादव ने प्रेस वार्ता कर बताया कि 24 जनवरी से 30 जनवरी तक पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी के निर्देश पर राजद परिवार तीन काला कृषि कानून सहित बेरोजगारी एवं अन्य मुद्दों को लेकर बड़ा आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि 24 जनवरी को कर्पूरी ठाकुर की जयंती को संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाएगा और राजद परिवार संगठन की मजबूती के लिए जिला से पंचायत, गांव स्तर तक संकल्प लेंगे तथा 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर पूरे बिहार में मानव श्रृंखला कोरोना के निर्देशों का ख्याल रखते हुए बनाया जाएगा। उन्होंने कहा पिछले ढाई महीने से  तीन कृषि काला कानून के खिलाफ किसान आंदोलन रत्त हैं। केंद्र सरकार उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है। केंद्र सरकार किसान के नेताओं से दस चक्र वार्ता कर चुकी है और अपनी जिद पर अड़ी है ‘खूंटा वही गाड़ेंगे’ वाली कहावत को चरितार्थ कर रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी राज में उद्योगपतियों का पॉववाड़ा है। जमीन का निजीकरण किया जा रहा है। गोदाम अडानी और अम्बानी के हाथ में होगा और खेत के फसल का टेंडर भी पूंजीपति ही करेंगे। आत्मनिर्भर भारत अडानी और अम्बानी के हाथ में होगा। अन्नदाता को भीक्षाटन करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मुंंगेर में  2006 में कृषि मार्केट बनाया गया था, जिससे गरीब की रोजी-रोटी चलती थी। सरकार उठा दिया है। सरकार किसानों की रक्षा की जगह किसानों के साथ अन्याय कर रही है। राजद किसानों के साथ है। सरकार जमीन नीलाम का खेल खेल रही है। बिजली बिल बढ़ाने का काम कर रही है। राष्ट्रीय जनता दल काला कृषि कानून को कभी बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि 100 से ऊपर किसान शहीद हो चुके हैं। 2014 के बाद एनडीए सरकार में कितनी नौकरी हुई है, कोई आंकड़ा नहीं है। नए रोजगार का सृजन नहीं हुआ है। 21 वींं सदी में 21% युवा आबादी बेरोजगार है। 8 करोड़ प्रवासी भारतीयों को जिनके पास राशन कार्ड है या नहीं है, 5 केजी गेहूं और एक केजी दाल देने का वादा भी झूठा साबित हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार वासी आनंद विहार की घटना को नहीं भूलेंगे। 10 दिनों तक गरीबों की कोई सुधि लेने वाला नहीं था। ज्योति पासवान अपने पिता को  1100 किलोमीटर दूर दिल्ली से साइकिल से लेकर दरभंगा आती है। किसी प्लेटफार्म पर मरी हुई मां का बच्चा कंबल उठाकर देखता है। सरकार संपूर्ण रूप से फेल है। उन्होंने कोरोना काल में डॉक्टरों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा अस्पतालों में बिना किसी इंतजाम के भी डॉक्टर अपनी सेवा मुस्तैदी से देते रहे। बिहार में अपराधी जिंदाबाद के नारे लग रहे हैं। कोई भी इलाका पटना से लेकर तहसील तक हत्या, बलात्कार जैसी घटनाएं घट रही है। बेटियों के साथ दुष्कर्म कर आंख निकाला जा रहा है। रुपेश हत्या कांड का अपराधी पकड़ा नहीं जाता है। मुंगेर के असरगंज में अपरहण हुए युवक का पुलिस पता नहीं लगा पाती है। बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है और सरकार चैन की बंसी बजा रही है। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारा की जगह बेटी का अस्मत बचाओ का नारा बुलंद हो रहा है। उन्होंने कहा कि जनता ने तेजस्वी यादव को रियल मुख्यमंत्री मानते हुए मैंडेट दिया था, पर छल प्रपंच कर यह सरकार चुनाव परिणाम में हेराफेरी कर बनी है। उन्होंने कहा कि समय आएगा। इस सरकार की लंबी आयु नहीं है। यह सरकार अपने कारणों से जाएगी। उन्होंने कहा जो सरकार मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं कर सकती है, वह सरकार विकास क्या करेगी। विकास व कानून व्यवस्था का पंचर हो चुका है। उन्होंने कहा कि जमीन का सर्वे नहीं शर्मनाक हो रहा है। जयप्रकाश नारायण यादव ने कई स्थानीय मुद्दे भी उठाए। उन्होंने कहा कि घोरघट  पुल के संबंध में डी एम से भी बात हुई है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल मुंगेर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना, ऐम्स की स्थापना, जमालपुर रेलवे कारखाना रेल विश्वविद्यालय की स्थापना, जमालपुर भाया खड़गपुर मननपुर रेल लाइन, सुल्तानगंज वाया तारापुर देवघर रेल लाइन की बात उठाती रही है। कृषि कानून से लेकर बेरोजगारी सहित अन्य मुद्दों को लेकर आगामी 24 जनवरी से 30 जनवरी तक राष्ट्रीय जनता दल बड़ा आंदोलन करेगी। मौके पर राजद प्रत्याशी अविनाश विद्यार्थी, जिला अध्यक्ष डॉ. देवकीनंदन सिंह,नरेश सिंह यादव, प्रो शब्बीर हसन, संजय पासवान, विनय  सुमन, प्रमोद यादव, दिनेश यादव, गजेंद्र कु हिमांशु उर्फ अरविंद, मो. जुनैद मखमूर, शिशिर लालू, मो. आबिद, बबिता भारती, इशरत बेगम सहित अन्य राजद नेता थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *