खास खबर मुंगेर

कोविड टीकाकरण को लेकर की गयी पूर्व समीक्षा बैठक, जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश,
टीकाकरण कार्य पूर्ण होने तक विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेगे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी : एसपी,

777 Views

कोविड टीकाकरण को लेकर की गयी पूर्व समीक्षा बैठक, जिला पदाधिकारी ने दिए कई निर्देश,
टीकाकरण कार्य पूर्ण होने तक विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेगे प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी : एसपी,

मुंगेर।  संग्रहालय सभागार में कोविड टीकाकरण को लेकर जिला पदाधिकारी रचना पाटिल एवं पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने संयुक्त रूप से टीकाकरण कार्यक्रम में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, टीका कर्मी तथा अन्य को कार्यक्रम से पूर्व ब्रीफिंग की। मुंगेर जिले में 06 केन्द्रों पर कार्यक्रम की शुरूआत की जायेगी। दिनांक 16 जनवरी 2021 को  प्रधानमंत्री पूर्वाह्न 10ः00 बजे उद्घाटन एवं समभाषण करेगे। जिले में तदुपरांत स्थानीय जीएनएम स्कूल में जिला पदाधिकारी महोदया द्वारा इस टीकाकरण कार्यक्रम की शुभारंभ की जायेगी। जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी टीम को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे लिए यह ऐतिहासिक और गौरवमयी क्षण है जबकि विगत वर्ष पूरा देश और विश्व में रहस्यमयी कोरोना से जंग लड़ रहा था। आज हम सभी इस सकारात्मक उपाय का साक्षी और गवाह बनेगे और आने वाले पीढ़ी को बता सकेगे किस प्रकार माहमारी से निजात पायी। उन्होंने कहा कि यह सुखद अनुभूति और गर्व करने का समय है। पुलिस अधीक्षक ने भी कहा कि यह सबसे बड़ा अभियान है और निर्वाचन मोड में इसकी पूरी तैयारी और क्रियान्वयन किया जाना है। किसी भी प्रकार के अफवाह और विधि व्यवस्था को लेकर सभी को सर्तक रहने का निदेश दिया। सभी 06 सत्र केन्द्रों पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी को निदेश दिया कि वे टीकाकरण कार्य पूर्ण होने तक विधि व्यवस्था, भीड़ प्रबंधन तथा शांति व्यवस्था बनाये रखेगे। सत्र स्थल पर सामाजिक दूरी मास्क और फेस कवर एवं सेनेटायजर का प्रयोग सुनिश्चित किया जायेगा। स्वास्थ्य कर्मी सौजन्यता के साथ लाभार्थियों को पूरी जानकारी के साथ सुरक्षित टीकाकरण करेगे। सत्र स्थल पर वेबकास्टिंग, शौचालय, पेजयल, विद्युत की पर्याप्त व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। प्रतिदिन प्रत्येक सत्र स्थल पर 100 लोगों को टीका दिया जायेगा। 11 दिनों में सभी लोगों को टीकाकरण कार्य पूर्ण कर दिया जायेगा। 28 दिनों के बाद टीका का दूसरा डोज दिया जायेगा। खड़गपुर एवं तारापुर  सत्र स्थल में सभी टीकाकरण टीम महिलाएंं है। पात्र लाभार्थियों को उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर के माध्यम से टीकाकरण निर्धारित समय के संबंध में सूचित कर दिया जायेगा। फोटो के साथ लाभार्थियों को अपने साथ किसी भी प्रकार के पहचान पत्र लाना अत्यावश्यक है। टीकाकरण के बाद आधे घंटा तक उन्हें पर्यवेक्षण में रखा जायेगा। बैठक में अपर समाहर्ता, उप विकास आयुक्त, सिविल सर्जन उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *