खास खबर मुंगेर

मुंगेर पहुंचा कोवैक्सीन का पहला खेप,प्रथम चरण में कोवैक्सीन के 816 वायल से 6691 चिह्नित लोगो का होगा वैक्सीनेशन,

1,055 Views

मुंगेर पहुंचा कोवैक्सीन का पहला खेप,प्रथम चरण में कोवैक्सीन के 816 वायल से 6691 चिह्नित लोगो का होगा वैक्सीनेशन,
मुंगेर।

कोरोना संक्रमण काल मेंं मुंगेर वासियों के लिए राहत की खबर आई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कोवैक्सीन का पहला खेप सफलता पूर्वक मुंगेर पहुंच गया है, जिसका स्वागत सदर अस्पताल के प्रांगण में किया गया। ये वैक्सीन भागलपुर जिला से काफी कड़ी सुरक्षा के बीच मुंगेर लाया गया है। सदर अस्पताल मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. अजय कुमार भारती ने बताया कि पहले खेप में 816 वायल दवाइयां मुंगेर जिले को उप्लब्ध कराई गई है, जिसके प्रत्येक वायल से 10 लोगों को प्रति व्यक्ति 0.5 एमएल के हिसाब से वैक्सीनेट किया जाएगा और इसे +2 डिग्री सेंटीग्रेट से लेकर +8 डिग्री सेंटीग्रेट तक रखा जाएगा। कोवैक्सीन को सदर अस्पताल स्थित आईसीयू के बगल वाले कमरे में कोवैक्सीन को रखने के लिए मंगाए गए। विशेष रेफ्रिजरेटर में रखा गया है और इसकी सुरक्षा में 24 घंटे पुलिस विभाग के 2 जवान तैनात रहेंगे। डीआईओ प्रकाश चन्द्र सिन्हा नेे बताया कि कोविड-19 के वैक्सीनेशन के लिए जिले में 6 सेंटर बनाये गए है, प्रत्येक सेंटर पर 3 कमरे बनाए गए है। मुंगेर में कोवैक्सीन का पहला डोज 16 जनवरी से लोंंगो को दिया जाएगा और इस कार्य के लिए प्रशिक्षित लोगों को लगाया गया है।  मौके पर  डीएस डॉ. रामप्रीत सिंह, रीजनल प्रोग्राम मैनेजर रूपनारायण शर्मा, डीपीएम मो. नसीम रजी, डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. वरुण , डा. पंकज सागर, नोडल ऑफिसर कोविड वैक्सीन आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *