दो दिवसीय महाआरती वार्षिक उत्सव का उद्घाटन,
माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म : देवी रानी,
हवेली खड़गपुर। नगर के प्राचीन काली मंदिर में दो दिवसीय महा आरती वार्षिक उत्सव का उद्घाटन नगर के मुख्य पार्षद रूबी देवी ने फीता काटकर किया। भागलपुर से आई कथा वाचिका पूज्य देवी रानी ने कहा कि माता पिता की सेवा ही सबसे बड़ा पूजा है। माता पिता का आदर करना ही सबसे बड़ा धर्म माना जाता है। उन्होंने कहा कि माता पिता के आदर के बिना आप प्रगति नहीं कर सकते । श्रद्धालुओं ने कथावाचक का अनुश्रवण किया। मौके पर भागलपुर आकाशवाणी से आए कलाकारों ने भक्ति आधारित संगीत गीत की प्रस्तुति कर माहौल को पूरी तरह भक्तिमय बना दिया। मुख्य पार्षद रूबी देवी ने आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया। संचालन कर्ता मनोज रघ्घू ने आए अतिथियों एवं कलाकारों का स्वागत किया । देर शाम तक कथावाचक का श्रद्धालुओं ने इस ठंड में भी अनुश्रवण किया। इस मौके पर आयोजक समिति के कई सदस्य एवं गणमान्य थे।
