धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने दिया किसान चैपाल कार्यक्रम कराने का निदेश,
मुंगेर। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल के निदेशानुसार खरीफ विपणन मौसम 2020-21 में धान अधिप्राप्ति का कार्य प्रगति पर है। सरकार द्वारा निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ अधिक से अधिक किसानों को दिलाने हेतु आवश्यक है कि दिनांक 03.01.2021 से 12.01.2021 तक किसान चैपाल कार्यक्रम का आयोजन करने का निर्णय लिया गया है। किसान चैपाल कार्यक्रम को प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से प्रखंड कृषि पदाधिकारी द्वारा अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों यथा मुखिया, वार्ड सदस्य, सरपंज, पंच सदस्य को कार्यक्रम में आमंत्रित करेगे। जिला पदाधिकारी द्वारा निदेश दिया गया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए प्रखंडवार/पंचायतवार कार्यक्रम स्थल तथा निर्धारित तिथि को कम से कम 100 कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित करायेगे। संबंधित कृषि समन्वयक अपने किसान सलाकार के साथ किसान चैपाल में भाग लेना सुनिश्चित करेगे। वैश्विक महामारी कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड का अनुपालन भी कराना सुनिश्चित किया जायेगा। कार्यक्रम का विवरणी भी निर्गत की गई है।
