खास खबर मुंगेर राजनीति

नगर निगम आयुक्त एवं मेयर ने महादलित टोले में सोलिंग सड़क का किया उद्घाटन,बरसात के दिनों में आवागमन में लोगों को होती थी परेशानी : नगर आयुक्त,

1,070 Views

नगर निगम आयुक्त एवं मेयर ने महादलित टोले में सोलिंग सड़क का किया उद्घाटन,बरसात के दिनों में आवागमन में लोगों को होती थी परेशानी : नगर आयुक्त,
 मुंगेर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या एक में 8 लाख 19 हजार 5 सौ 40 रुपये की लागत से बनने वाले सोलिंग रोड का उद्घाटन शनिवार की शाम मुंगेर नगर निगम आयुक्त श्रीकांत शास्त्री एवं नगर निगम की मेयर  रूमाराज ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।  मेयर रूमाराज  ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत यह सोलिंग सड़क का निर्माण करवाया गया है, जो वार्ड नंबर 1 के बजरंगबली स्थान से अनिल साह, रंजीत मिश्रा के घर होते हुए गीता देवी के आवास तक बनाया गया है तथा महादलित बस्ती में किला परिसर अंतर्गत जोगी मांझी के घर से सामुदायिक शौचालय तक यह सोलिंग सड़क बनवाया गया है ।

सड़क के साथ-साथ वाटर ड्रेनेज के लिए ढका हुआ नाले का भी निर्माण करवाया गया है। निगम आयुक्त श्रीकांत शास्त्री ने कहा है कि सरकार की योजना का लाभ आम आदमी को मिले सरकार की यही प्राथमिकता है । महादलित बस्ती में बरसात के दिनों में लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही थी । इसको देखते हुए प्राथमिकता के आधार पर यह सोलिंग सड़क का निर्माण कराया गया है । उन्होंने  महादलित बस्ती के लोगों से अनुरोध किया कि सड़क पर कूड़ा कचरा नहीं फेंके। सड़क को साफ सुथरा रखना सभी की जिम्मेवारी है। मौके पर वार्ड नंबर 1 के वार्ड पार्षद तूफानी राऊत, संवेदक पंकज कुमार, समाजसेवी सुबोध वर्मा, वार्ड पार्षद राजेश ठाकुर, राहुल कुमार सहित अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *