खास खबर शिक्षा

स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु हुई संयुक्त ब्रीफिंग,
14 परीक्षा केन्द्रों पर 4570 परीक्षार्थी होगेंं शामिल,
45 दृष्टिबाधित परीक्षार्थी अलग से श्रूति लेखक की व्यवस्था करने का निदेश,

999 Views

स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन हेतु हुई संयुक्त ब्रीफिंग,
14 परीक्षा केन्द्रों पर 4570 परीक्षार्थी होगेंं शामिल,
45 दृष्टिबाधित परीक्षार्थी अलग से श्रूति लेखक की व्यवस्था करने का निदेश,

मुंगेर।  बिहार लोक सेवा आयोग पटना द्वारा 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के आयोजन एवं संचालन हेतु जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा संग्रहालय सभागार में प्रतिनियुक्त स्टेटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी, जोन पुलिस पदाधिकारी तथा केन्द्राधीक्षक के साथ ब्रीफिंग की गयी। 27 दिसम्बर को एकल पाली अपराह्न 12ः00 बजे से 02ः00 तक परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु 14 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है। जिनमें 4570 परीक्षार्थी शामिल होगे। परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु कुल 04 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है।

बैठक में जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने कहा कि किसी भी परीक्षार्थी एवं वीक्षक को परीक्षा कक्ष में मोबाईल, ब्लूटूथ, वाईफाई गजट, इलेक्ट्राॅनिक पेन, पेजर, स्मार्टवाॅच आदि इलेक्ट्राॅनिक सामग्री तथा व्वाईटनर, इरेजर एवं ब्लेड जैसी सामग्री भी ले जाने की अनुमति नहीं होगी। कोविड-19 को देखते हुए परीक्षार्थियो के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षा के दौरान परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त संचालन हेतु तथा समुचित विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु- उड़नदस्ता दल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है। परीक्षा को ध्यान में रखते हुए जिलास्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसके सम्पूर्ण प्रभार में जिला सहकारिता पदाधिकारी  विद्या भूषण मिश्र रहेगे। जिला नियंत्रण कक्ष का दूरभाष संख्या 06344-222660 है। पुलिस अधीक्षक मानवजीत सिंह ढिल्लो ने यातायात प्रबंधन को लेकर यातायात डीएसपी को निदेश दिया। दृष्टिबाधित अभ्यार्थियों के लिए केन्द्राधीक अलग से श्रूति लेखक की व्यवस्था करेगी। जिले में कुल 45 दृष्टिबाधित परीक्षार्थी है। बैठक में अपर समाहर्ता श्री विद्यानंद सिंह, जिला षिक्षा पदाधिकारी श्री दिनेष कुमार चैधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री खगेष चन्द्र झा, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री दिनेष कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी मुंगेर उपस्थित थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *