खास खबर मुंगेर

शौचालय निर्माण योजना अन्तर्गत जियो टैगिंग एवं भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी,

717 Views

डीआरसीसी योजना, नल का जल, शौचालय निर्माण, जल जीवन हरियाली, अवैध बालू भंडारण एवं परिचालन, खनन तथा लंबित न्यायिक वादो की हुई समीक्षा,शौचालय निर्माण योजना अन्तर्गत जियो टैगिंग एवं भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी,
15 फरवरी तक नल जल के सभी कार्य पूर्ण कर देने का दिया निदेश,

मुंगेर।  

समाहरणालय सभागार में जिला पदाधिकारी रचना पाटिल की अध्यक्षता में सात निश्चय एवं जल जीवन हरियाली योजना की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की गयी। सात निश्चय के अन्तर्गत डीआरसीसी द्वारा युवाओं के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं में प्राप्त आवेदन और उसके निष्पादन की समीक्षा से स्पष्ट है कि विगत दिनों में निदेशानुसार चलाये गये विषेष कैम्पों में सृजित आवेदन एवं इसकी स्वीकृति में तेजी आयी है। 19 दिसम्बर तक लगभग 3282 आवेदन तीनों कार्यक्रमों में प्राप्त हुआ। कुल 48 कैम्प लगाये गये है। प्रतिदिन विद्यालय एवं पंचायत भवनों में कैम्प लगाकर आवेदन सृजित किया जाता है। कल 22 दिसम्बर को बरियारपुर के करहरिया दक्षिण के सूचना भवन कचहरी, प्रेम टोला यात्री रोड एवं मध्य विद्यालय हरपुर (बाॅक) में लगाया जायेगा। जबकि 23 दिसम्बर को पंचायत भवन नीरपुर, पंचायत भवन कल्याणटोला एवं मुंगेर सदर के मध्य विद्यालय हसनपुर में विषेष कैम्प लगाकर आवेदन सृजित किये जायेगे। शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना अन्तर्गत जियो टैगिंग एवं भुगतान को लेकर जिला पदाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त की तथा टेटिया बम्बर, खड़गपुर और असरगंज को छोड़कर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से कम भुगतान किये जाने पर स्पष्टीकरण की माॅग की गयी है। स्वच्छाग्रहियों से उनके साप्ताहिक व्यक्तिगत उपलब्धि को भी प्रतिवेदित करने को कहा गया। नल योजना में पीएचईडी को शीघ्रता के कार्य पूर्ण करने का निदेश देते हुए कहा कि प्राथमिकता के आधार पर अधिक कार्य हो चुके योजना को पहले पूर्ण करेंं। कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को सभी प्रखंडों में 15 फरवरी तक नल जल के सभी कार्य पूर्ण कर देने का निदेश दिया गया। इसके अतिरिक्त विद्युत कनेक्सन को लेकर कार्यपालक अभियंता विद्युत को निदेश दिया गया कि प्राथमिकता के आधार पर आगामी 10 दिनों में लंबित कनेक्सन आवेदनों को जोड़े। उपभोक्ता शुल्क 30/-रुपये मासिक के वसूली में भी तत्पर्रता दिखाने का निदेष देते हुए कहा कि इस संबंध में वार्ड प्रबंधन क्रिन्वायन समिति एवं मुखिया को पत्र दे। साथ ही प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी को लक्ष्य देकर नल जल योजना में उपभोक्ता शुल्क की वसूली करे। जिससे सुचारू रूप से योजना क्रियान्वित हो सके।  जल जीवन हरियाली योजनान्तर्गत अभी भी कई जल निकाय अतिक्रमित है। जिसे शीघ्र ही अतिक्रमण मुक्त करने का निदेश दिया गया। ग्रामीण विकास अन्तर्गत तालाबों के जीर्णोद्धार हेतु किये जा रहे कार्यो का स्थलीय निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। 5 एकड़ से कम क्षेत्र वाले तालाबों का जीर्णोद्धार ग्रामीण विकास (पीओ मनरेगा) द्वारा किया जा रहा है। कुॅआ जीर्णोद्धार में पीएचईडी ने 89 कुओं का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। सोखपीट निर्माण कार्य की स्थिति अच्छी नहीं रहने पर असंतोष व्यक्त किया गया। चेकडेम निर्माण में टेटिया बम्बर में बेहतर कार्य किया है। इसी प्रकार किसानों निजी जमीन पर खेत पोखरी का निर्माण किया जाना है। किसानों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य कराने का निदेश दिया गया। इसी प्रकार सौर उर्जा, जैविक खेती, टपकन सिंचाई, पौधारोपण, वाटर हारवेस्टिंग आदि विषयों की भी समीक्षा की गयी। अवैध बालू एवं गिट्टी भंडारण एवं 14 चक्कों एवं उपर के भारी वाहनों के परिचालन पर लगातार छापेमारी आज भी जारी रहा। पुरवारी टोला फरदा में मिट्टी उत्खनन करते हुए 02 ट्रेक्टर को जब्त कर थाने को हवाले किया गया। खनिज विकास पदाधिकारी ने कहा कि अवैध रूप से मिट्टी खुदाई का कार्य किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त सफियासराय के पास ओवर लोडेड बालू ट्रक को जब्त कर उनसे जुर्माना वसूल किया गया। विगत दिनों छापेमारी टीम के द्वारा पुरे जिले में अवैध बालू भंडारण को लेकर गष्ती किया गया था। बैठक में उप विकास आयुक्त  संजय कुमार, निदेशक डीआरडीए, डीसीएलआर सदर, डीसीएलआर तारापुर, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी  अजीत कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी  दिनेश कुमार थे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *