अपराध मुंगेर संग्रामपुर

252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो भिक्टा को जब्त,नए साल के जश्न और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में शराब माफिया,अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी, – संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट

831 Views

 252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो भिक्टा को जब्त,नए साल के जश्न और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी में शराब माफिया,अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी,
संग्रामपुर।

यूं तो बिहार में शराबबंदी हुए तकरीबन 4 साल से ज्यादा का वक्त गुजर गया लेकिन इस शराबबंदी के साथ ही बिहार में अवैध शराब की तस्करी का सिलसिला बदस्तूर जारी है। नये साल आने में शेष दिन ही बांकी है,और पंचायत पैक्स और पंचायत चुनाव भी 2021 में होना है। ऐसे में दूसरे प्रदेशों से बिहार में शराब की तस्करी का सिलसिला एक बार फिर तेजी पकड़ रहा है। बिहार के मुंगेर जिला अंतर्गत संग्रामपुर थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव से संग्रामपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 252 बोतल अंग्रेजी शराब सहित एक सूमो भिक्टा को जब्त किया है। कहते है पदाधिकारी :- अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पंकज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के सरकटिया गांव के सड़क किनारे शिवकुमार सिंह के घर से लगभग 300 मीटर की दूरी पर सूमो गाड़ी खड़ी थी। जब जांच किया गया तो पाया इसमें शराब है, शराब माफिया इस प्रकार वाहन में शराब झारखंड से लाया था कि वाहन जांच करने पर भी पता नही चलता कि इस गाड़ी में शराब भी रखा होगा। वो तो गुप्त सूचना था। जिसके आधार पर गाड़ी के सीट और बांडी का कवर हटाकर देखा तो छत बना हुआ था एवं सीट में बांक्स था। जिसमें से 252 बोतल शराब बरामद किया गया। चिन्हित शराब कारोबारियो पर प्राथमिकी दर्ज :-
डीएसपी पंकज कुमार ने बताया कि बरामद शराब में आफ्टर डार्क 375 एमएल के 72 बोतल, 750 एमएल 8 बोतल, इम्पीरियल ब्लू 375 एमएल 107 बोतल, 750 एमएल के 42 बोतल, आरएस के 750 एमएल के 23 बोतल बरामद किया गया है। सभी शराब सहित वाहन जब्त कर चिन्हित शराब कारोबारियो पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है।भंडारण करने में लगे है शराब माफिया :-
 सनद रहे कि नये साल 2021 के जश्न एवं त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 आने के पहले ही शराब माफिया अभी से ही भंडारण करने में लगे है। बिहार में शराबबंदी के बावजूद अन्य राज्यों से अवैध शराब की तस्करी लगातार हो रही है और शराब की मांग भी काफी बढ़ गई। छापेमारी में संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, सअनि ओम प्रकाश यादव, के अलावे पुलिस बल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *