अपराध जमालपुर मुंगेर

डकैती की घटना की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार,  गिरफ्तार अपराधियों में एक ज्वेलर्स दूकानदार भी शामिल,
दो देसी कट्टा, चार कारतूस व तीन मोबाइल बरामद, – प्रिंस दिलखुश की रिपोर्ट

1,245 Views

डकैती की घटना की योजना बनाते पांच अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार,  गिरफ्तार अपराधियों में एक ज्वेलर्स दूकानदार भी शामिल,
दो देसी कट्टा, चार कारतूस व तीन मोबाइल बरामद,

जमालपुर।
डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए योजना बना कर ऑटो रिक्शा से मुंगेर से जमालपुर पहुंचे पांच अपराधियों को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। जिसमें मुंगेर के शादीपुर का एक ज्वेलर्स दूकानदार भी शामिल है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो देसी कट्टा, चार कारतूस व तीन मोबाइल बरामद किया। दी गई जानकारी के अनुसार पांचों बदमाश गुरुवार की रात मुंगेर से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर जमालपुर पहुंचे थे। जिसकी भनक जमालपुर पुलिस को लग गई। थी। जिसके बाद पुलिस टीम ने थानाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में जमालपुर-मुंगेर सड़क पर घेराबंदी कर अपना जाल बिछाया। पुलिस की सक्रियता से घटना को अंजाम देने से पहले ही अपराधियों को पुलिस ने धर दबोचा गया। दूसरी ओर पुलिस की घेराबंदी के दौरान एक अपराधी पुलिस को चकमा देकर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल हो गया। जिसकी भी पहचान पुलिस द्वारा कर ली गई है।पुलिस ने बदमाशों से कड़ी पूछताछ के बाद चोरी, डकैती और छिनतई की घटना में बरामद होनेवाले सामान को खरीदने वाले एक खरीदार को भी धड़ दबोचा है। गिरफ्तार अपराधियों में मुंगेर  कोतवाली थाना क्षेत्र के घसियार मोहल्ला निवासी मो. नसीम का पुत्र अरमान खान, ईस्ट कॉलोनी थाना क्षेत्र के क्लब रोड, क्वार्टर नं 37 सीडी निवासी अनिल कुमार का पुत्र विशाल आनंद, आदर्श जमालपुर थाना क्षेत्र के दौलतपुर निवासी जयराम तांती का पुत्र राहुल कुमार, अजय तांती का पुत्र शन्नी कुमार, नागेन्द्र तांती का पुत्र शंकर तांती शामिल हैं। एक अन्य फरार होने वाले बदमाश की पहचान शंकर तांती के पुत्र रितिक कुमार के रूप में की गई है। इसके अलावे मुंगेर कोतवाली थाना क्षेत्र के शादीपुर मोहल्ला निवासी ज्वेलरी दुकान संचालक शिव ठाकुर के पुत्र गोपाल ठाकुर को भी गिरफ्तार किया हैं।
 छापेमारी दल में आदर्श थानाध्यक्ष रंजन कुमार के साथ फरीदपुर ओपी प्रभारी रिंकू रंजन, एसआई हारूण मुस्ताक,एएसआई विनोद कुमार सहित पुलिस एवं टाईगर मोबाइल के जवान शामिल थे।
कहते है पदाधिकारी :-थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बताया कि थाना में तैनात पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों की सतर्कता से थाना क्षेत्र के दौलतपुर मोहल्ले में बड़ी घटना घटित होने से बची गयी है।गुप्त सूचना पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और डकैती की योजना में जमालपुर पहुंचे पांचों अपराधियों को हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।थानाध्यक्ष ने बताया कि एक ज्वेलरी संचालक को भी चोरी व लूट के सामान को खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। एक बदमाश अंधेरे का फायदा उठा कर भागने में सफल रहा है।जिसकी पहचान कर ली गई है।पुलिस द्वारा उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *