समयावधि में गुणवत्ता के साथ कार्य पूर्ण करेंं : जिलाधिकारी,
तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ प्रगति समीक्षा बैठक,
मुंगेर। जिले के तकनीकी विभाग के पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में प्रगति समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता जिला पदाधिकारी रचना पाटिल ने की। जिसमें भवन निर्माण, पीएचईडी, आरसीडी, एनएच, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत आदि कार्यपालक अभियंता भाग लिये।

जिला पदाधिकारी ने सभी अभियंताओं को निदेश दिया कि लक्ष्य समय के अनुरूप योजनाओं को गुणवत्ता के साथ पूर्ण करेंं। भवन निर्माण प्रमंडल द्वारा वीमेन आईटीआई, प्रखंडों में आईटी केन्द्र, रिमांड होम, पाॅलिटेकनिक काॅलेज आदि कार्य किया गया। अंशतः बचे कार्यो को अविलंब पूर्ण करने का भी निदेश दिया। ससमय कार्य नहीं करने वाले एजेंसी को चिह्नित कर नोटिस देते हुए नियमानुकुल कार्रवाई करने का भी निदेश दिया । चल रही योजनाओं की गुणवत्ता की गहन माॅनिटेरिंग करते रहने को कहा गया।