मुंगेर व्यवहार न्यायालय : हत्या के आरोपी हुए रिहा,
हत्या मामले में 22 वर्षो बाद आया फैसला,
मुंगेर।
मुंगेर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट द्वितीय के माननीय न्यायाधीश एन.पंडित ने जिला के हरपुर थाना क्षेत्र के कांड संख्या-20/98, सेशन केस-18/2001 में हत्या के 7 आरोपियों को दोष मुक्त करते हुए रिहा कर दिया। इस केस में अभियोजन की ओर से महेश कुमार पंडित एवं संतोष कुमार मिश्रा पैरवी कर रहे थे तो अभियुक्तों की ओर से मुंगेर व्यवहार न्यायालय के सिविल मामले के जानकर अधिवक्ता विनय कुमार शर्मा जो पिछले 22वर्षों से केस में पैरवी कर रहे थे इनके साथ अभियुक्तों की ओर से अधिवक्ता वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने भी भाग लिया।
