खास खबर मुंगेर

निजी विद्यालय के पुनः संचालन सहित अन्य मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन,

1,351 Views

निजी विद्यालय के पुनः संचालन सहित अन्य मांगो को लेकर एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन,
 मुंगेर।

निजी विद्यालय के पुनः संचालन सहित अन्य मांगो को लेकर प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन मुंगेर एवं हवेली खड़गपुर के संयुक्त तत्वाधान में जिले के शहीद स्मारक भवन के समीप एक दिवसीय धरना एवं प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। धरने का नेतृत्व संस्था के अध्यक्ष पीसी प्रसाद कर रहे थे।

धरने की समाप्ति के बाद धरना स्थल से समाहरणालय तक विद्यालय संचालकों, शिक्षकों आदि ने पैदल मार्च कर समाहरणालय पहुंच कर जिला पदाधिकारी को अपनी मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया है कि सभी सार्वजनिक क्षेत्रों एवं सरकारी गैर सरकारी एवं सरकारी क्षेत्र की मिशनरियों पूर्व की भांति संचालित हो रहे हैं, पर विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं होने के कारण विद्यालयों के संचालक, शिक्षक, शिक्षिकाएं की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं। जबकि समाज, राज्य, देश के समग्र विकास के लिए शिक्षा की अहम भूमिका होती है। ज्ञापन में केंद्र सरकार के पत्रांक संख्या 40 – 3/2020 डीएम- 1(ए ) दिनांक 30 दिसंबर 2020 के तहत निजी विद्यालयों को संचालित करने के दिशा निर्देश की भी चर्चा की गई है और कहा गया है कि केंद्र सरकार से प्राप्त गाइडलाइन के आधार पर भी राज्य सरकार द्वारा अब तक विद्यालय खोलने की अनुमति नहीं दी जाने से प्राइवेट विद्यालयों के संचालकों को बिल्डिंग का लोन, किराया, बैंक के लोन की मासिक किस्त, मेंटेनेंस आधारित खर्चे, गाड़ियों की ईएमआई, बिजली का बिल के अलावा सभी व्यवसायिक टैक्स देने पड़ रहे हैं। इससे काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। विद्यालय बंद रहने के कारण शिक्षकों की भी हालत बद से बदतर होती जा रही है। ऑनलाइन कक्षाओं में विद्यार्थियों को मोबाइल के द्वारा ऑनलाइन कक्षा में पढ़ाई करने में भी अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरूप निजी विद्यालयों में तनाव का माहौल बना रहता है। ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों, शिक्षकों एवं विद्यालय से जुड़े कर्मचारियों का कष्ट निवारण अति शीघ्र कर उन्हें एवं उनके परिजनों को मानसिक तनाव और भुखमरी से बाहर निकालने में सरकार मदद करें। मौके पर संस्था के सचिव एनके सिंह, चंदन सिंह, जींस के ए, कुमार विनय, नीरज कुमार, गौरव मिश्रा, नंदकिशोर चौधरी, सत्येंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार शर्मा, संजय कुमार आर्य, चंद्रमुखी, तेजस्विनी, पवन कुमार, विक्रम सिंह, सुनील कुमार एवं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *