डीएम ने किया जिला खेल योजनाओं का समीक्षा बैठक,
मुंगेर। जिला पदाधिकारी रचना पाटिल की अध्यक्षता में कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा कार्यान्वित खेल संबंधी योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला खेल पदाधिकारी को खेल भवन सह व्यायामशाला हेतु जमीन चिह्नित करने हेतु नगर निगम, जिला परिषद, अंचलाधिकारी सदर एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर आवश्यक कार्रवाई हेतु निदेशित किया गया। उनके द्वारा मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत संचालित की जाने वाली एकलव्य केन्द्र, इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार, खेलों इंडिया कार्यक्रम सहित अन्य बिन्दुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई। उन्होंने उपस्थित खेल संगठन के अध्यक्ष/पदधारकों से जिला में खेल के विकास हेतु सुझाव भी माॅगे। जिले में फुटबाॅल खेल की अपार संभावना को देखते हुए खेल मैदान हेतु प्रस्ताव भेजा गया है। इंडोर स्टेडियम के जीर्णोद्धार एवं प्राप्त जिमखाना (सामग्री/उपकरण) को कार्यशील बनाने को लेकर विभागीय मार्गदर्शन के आलोक में कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी देवेन्द्र कुमार, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी दिनेष कुमार एवं विभिन्न खेल विधाओं के जिला संध के सचिव थे।
