खास खबर जमालपुर मुंगेर

मालदा डिवीजन के रेलखंड पर और दो स्पेशल ट्रेन चलाने को मिली रेल मंत्रालय की हरी झंडी,

2,522 Views

मालदा डिवीजन के रेलखंड पर और दो स्पेशल ट्रेन चलाने को मिली रेल मंत्रालय की हरी झंडी,
जमालपुर।
पूर्व रेलवे के अंतर्गत मालदा डिवीजन के रेलखंड पर और दो स्पेशल ट्रेन चलाने को लेकर रेल मंत्रालय ने हरी झंडी दे दी है। गाड़ी संख्या 03409 और 03410 मालदा टाउन-किऊल-मालदा टाउन स्पेशल ट्रेन आगामी 1 दिसंबर से चालू होगी। रेल मंत्रालय के नोटिफिकेशन की माने तो गाड़ी संख्या 03409 मालदा से चलकर जमालपुर,किऊल रेलखंड पर स्पेशल ट्रेन आगामी 1 दिसंबर से प्रतिदिन चलेगी।उक्त ट्रेन मालदा से सुबह 5 बजकर 40 मिनट खुलकर न्यू फरक्का,बरहरवा,तीन पहाड़,साहिबगंज,मिर्जाचौकी,पीरपैंती,शिवनारायणपुर,कहलगांव,एकचारी,घोंघा,सबौर,भागलपुर,अकबरनगर,सुल्तानगंज,बरियारपुर के रास्ते जमालपुर,धरहरा,अभयपुर,कजरा होते हुए 12 बजकर 50 मिनट पर किऊल पहुंचेगी।जबकि गाड़ी संख्या 03410 ट्रेन किऊल से दोपहर 2 बजे खुलकर 8 बजकर 55 मिनट पर मालदा पहुंचेगी।

भागलपुर से चलकर रांची जाने वाली भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन :-
 भागलपुर से चलकर रांची जाने वाली भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन आगामी 1 दिसंबर से अगले आदेश तक चलेगी। रेलवे ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए कहा है कि आगामी 1 दिसंबर से 03404 भागलपुर रांची स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। जबकि आगामी 2 दिसंबर से 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन प्रतिदिन चलेगी। रेल यात्रियों को कोरोनावायरस से संबंधित सभी प्रक्रिया से गुजर कर ट्रेन में सफर करना है।केंद्र सरकार और राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी यात्रियों को।मास्क पहनना और सैनिटाइजर साथ रखना अनिवार्य होगा।यात्रा के पूर्व लोगों को कंफर्म टिकट ही लेना है। बताते चलें कि 03404 भागलपुर-रांची स्पेशल ट्रेन शाम में 7 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर से खुलेगी,जबकि दूसरे दिन सुबह 8 बजकर 30 मिनट पर रांची पहुंचेगी।इसी तरह 03403 रांची-भागलपुर स्पेशल ट्रेन रांची से शाम में 7 बजकर 20 मिनट पर खुलेगी।और दूसरे दिन 9 बजे सुबह भागलपुर पहुंचेगी। जानकारी हो कि उक्त ट्रेन भागलपुर,घोघा,कहलगाँव,पीरपैंती,मिर्जा चौंकी,साहिबगंज,तीनपहाड़,बरहरवा,गुमानी,पाकुर,मुरेरी,नलहाटी,रामपुरहाट,सैंथिया,अंडाल,रानीगंज,आसनसोल, धनबाद,चंद्रपुरा,बोकारो,मुरी के रास्ते रांची पहुँचेगी।

4 thoughts on “मालदा डिवीजन के रेलखंड पर और दो स्पेशल ट्रेन चलाने को मिली रेल मंत्रालय की हरी झंडी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *