जमालपुर नगर की जनताओ से रू- ब – रू हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री,
बिहार विकास का स्थापित करेगा नया कृर्तिमान : शैलेश,
धरहरा। बिहार सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री सह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक शैलेश कुमार ने जमालपुर नगर की जनताओ से रू- ब – रू हुए । उन्होंने जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से पराजित होने के बाद क्षेत्र की जनताओ से पहली बार रू – ब – रु होते हुए कहा कि मैने सच्चे दिल से हर क्षेत्र मेंं विकास का कार्य किया और जनता ने भी हमेंं अपार मत दिया पर कुछ लोगो के निजी स्वार्थ की पुर्ति नहींं होने के कारण हमेंं शिकस्त का सामना करना पडा़। जात-से जमात के लोगो ने जो हमे अपार मत दिया जिसे मै क्षेत्र की जनता का सदा ऋणि रहुँगा । उन्होने कार्यकर्ताओंं की हौसला बढा़ते हुए कहा कि बिहार मेंं एनडीए की सरकार पूर्ण बहुमत से काबिज है ।मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व मे बिहार फिर से अन्य राज्योंं के लिए प्रेरणा स्त्रोत होगा ओर बिहार विकास का नया कृर्तिमान स्थापित करेगा । क्षेत्र की जनताओ ने पूर्व मंत्री का भव्य स्वागत किया । मौके पर जमालपुर प्रखंड अध्यक्ष बिपिन सिंह , नवीन सिंह ,सोनु मंडल ,वार्ड कमिश्नर आलोक कुमार ,रामविलास दिवाकर ,सज्जु मंडल सहित अन्य जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे ।

Thanks for sharing your day. Sounds a lot like mine! Mariette Edgar Faythe