घटना-दुर्घटना मुंगेर

मुंगेर में विसर्जन के दौरान गोली चलने से एक की मौत 6 जख्मी, स्थिति नियंत्रण में एसपी डीएम का फ्लैग मार्च

2,252 Views

मुंगेर में विसर्जन के दौरान गोली चलने से एक की मौत 6 जख्मी, स्थिति नियंत्रण में एसपी डीएम का फ्लैग मार्च

मुंगेर।

जिला पदाधिकारी राजेश मीणा एवं पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत दीनदयाल उपाध्याय चौक पर प्रतिमाओं को विसर्जन के दौरान असामाजिक तत्वों द्वारा जानबूझकर दुर्भावना से ग्रसित होकर पुलिस बल को निशाना बनाते हुए पथराव किया गया. पुलिस द्वारा रोके जाने पर उग्र लोगों द्वारा फायरिंग भी की गई है. भीड़ द्वारा फायरिंग की गई है और पुलिस बल पर जानलेवा हमला हुआ. भीड़ के हमले में संग्रामपुर थानाध्यक्ष सर्वजीत कुमार, कोतवाली थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार, बासुदेवपुर ओपी अध्यक्ष सुशील कुमार के अलावा 17 अन्य पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं. पुलिस को निशाना बनाकर लगातार पथराव किए जाने और भीड़ द्वारा फायरिंग कर शहर में अफवाह फैलाई गई और माहौल को खराब किए जाने का प्रयास किया गया. पुलिस ने तीन हथियार, गोलियां और खोखा भी बरामद किया है. घटना के बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा घटनास्थल और मुंगेर सदर क्षेत्र का दौरा किया गया. स्थिति शांतिपूर्ण है. दोषियों की पहचान की जा रही है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि जानबूझकर कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर मारपीट करने का झूठा आरोप लगाते हुए माहौल को खराब किया गया और भीड़ को पुलिस के खिलाफ उकसाया गया. फिलहाल स्थिति शांतिपूर्ण है. कुछ उपद्रवियों को हिरासत में लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *