घटना-दुर्घटना तारापुर

16 वर्षीय प्रियंका ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी,दो बहनों के बीच हुई थी विवाद, झगड़े में एक बहन के जख्मी होने पर दूसरे ने की खुदकुशी, 

697 Views

16 वर्षीय प्रियंका ने गले में फंदा लगाकर की खुदकुशी,दो बहनों के बीच हुई थी विवाद, झगड़े में एक बहन के जख्मी होने पर दूसरे ने की खुदकुशी, 

तारापुर।  देर शाम थाना क्षेत्र के महपुर तांंती टोला में जितेंद्र कुमार तांती की पुत्री 16 वर्षीय प्रियंका कुमारी के गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर लेने का मामला सामने आया है।जानकारी के अनुसार खुदकुशी का कारण घर में दो बहनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। घटना के वक्त पिता घर से बाहर मजदूरी करने के लिए निकले थे। झड़प के दौरान एक बहन दीवाल से टकरा गई और चोटिल हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे पिता एवं परिजनों ने अपने चोटिल पुत्री को इलाज के लिए तारापुर लाया। इसी दौरान घर में अकेली प्रियंका कुमारी ने परिजनों के डर से खुदकुशी कर ली। मृतक छात्रा के पिता ने कुछ भी बताने से इनकार किया  है। मृतक छात्रा पांच बहन एवं दो भाई के बीच दूसरे नंबर पर थी।  तारापुर थाना अध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने  बताया कि घटना की जानकारी मृतक छात्रा के पिता ने दिया है। पुलिस फिलहाल सनहा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *