मुंगेर राजनीति

लोजपा के प्रदेश महासचिव रंजन बिंद ने दिया इस्तीफा,

1,236 Views

लोजपा के प्रदेश महासचिव रंजन बिंद ने दिया इस्तीफा,

मुंगेर।

  लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव सह बरूई पंचायत के मुखिया रंजन कुमार बिंद ने जिले के शादीपुर स्थित तिलक मैदान के सामने पीसीएमबी क्लासेस के सभागार में पत्रकारों से परिचय एवं मन की बात कार्यक्रम के तहत बात करते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश महासचिव एवं नालंदा के जिला संगठन प्रभारी  सहित सदस्यता से इस्तीफा दे दिया । उन्होंने बताया कि इसकी सूचना लिखित रूप में प्रदेश अध्यक्ष राष्ट्रीय अध्यक्ष को दे दी गई है।  मुंगेर जिले के तीनों सीट पर पहले चरण में दिनांंक 28 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतदान होना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लोक जनशक्ति पार्टी ने जो एनडीए गठबंधन से हटकर बिहार चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, उससे मैं सहमत नहीं हूं। मैं एनडीए के साथ रहना चाहता हूं। इस कारण मैंने लोक जनशक्ति पार्टी के पद एवं सदस्यता से इस्तीफा दिया हूं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि अभी मैं किसी पार्टी में ज्वाइन नहीं कर रहा हूं । चुनाव समाप्ति के बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा । उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी कहा कि  लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान के निधन होने से हमें काफी दुख है। उन्होंने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित भी किए । पत्रकारों ने उनसे कहा कि आप जिस पंचायत के मुखिया हैं वह जमालपुर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है क्या आप जदयू के प्रत्याशी शैैैैलेश कुमार समर्थन में  दबाव में आकर इस्तीफा दिया है  उन्होंने कहा नहीं  ऐसी बात नहीं है मैं एनडीए के साथ हूं, एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में  था और रहूंगा  मौके पर  रत्ना पंचायत के मुखिया  संजय कुमार सिन्हा, बढ़ौना पंचायत के मुखिया विभाष कुमार निराला, बहिरा पंचायत के मुखिया पति कृष्ण मुरारी मंडल,  बरूई पंचायत के उप मुखिया  दीपक बिंद एवंं अन्य थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *