घटना-दुर्घटना तारापुर

सीआरपीएफ के 31 वर्षीय जवान लव कुश की मौत,
लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में लंबी बीमारी को लेकर चल रहा था इलाज,

885 Views

सीआरपीएफ के 31 वर्षीय जवान लव कुश की मौत,
लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में लंबी बीमारी को लेकर चल रहा था इलाज,

तारापुर। 
देश की सरहद की रखवाली करने वाले एक वीर सपूत की मौत बीमारी के दौरान  ईलाज के क्रम में हो गई।बतादें की तारापुर प्रखंड के गणैली पंचायत अंतर्गत हरपुर गांव निवासी सीआरपीएफ के जवान 31 वर्षीय लव कुश कुमार यादव पिता नंदकिशोर यादव का निधन लखनऊ के एसजीपीजीआई अस्पताल में लंबी बीमारी को लेकर चल रहे इलाज के दौरान हो गयी है। जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ जवान का शव उनके पैतृक आवास पर रविवार की आधी रात को सीआरपीएफ के जवानों द्वारा एंबुलेंस से लाया गया।जहां ताबूत से खोलकर सीआरपीएफ के जवानों ने ग्रामीणों को लव कुश का अंतिम दर्शन कराया। लाश के गांव पहुंचते ही उनके अंतिम दर्शन को लेकर ग्रामीणों की भारी भीड़ रात्रि में ही उमड़ गई।शव को देखने आने वाले हर लोगों की आंखें नम हो गई।इस दौरान मृतक जवान की पत्नी पूजा कुमारी शव के समीप दहाड़ मार कर रोते बिलखते कह रही कि “अबै के देखतै हो राजा जी…” यह कह कर मूर्छित हो जाया कर रही थी। ग्रामीण कर्मवीर भारती, मुखिया विजय यादव हरपुर ने बताया कि मृतक सीआरपीएफ जवान की शादी एक वर्ष पूर्व श्यामबाग सुल्तानगंज निवासी पूजा कुमारी के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ हुई थी।इस दौरान इनसे अभी तक एक भी पुत्र नहीं थे।मृतक अपने माता पिता के बीच बड़े भाई चौधरी चरण सिंह मर्चेंट नेवी के बाद  चार बहन के बीच दूसरा छोटा भाई के रूप में था। सोमवार के अहले सुबह सीआरपीएफ के जवानों सहित ग्रामीणों ने पैतृक गांव हरपुर से जब तक सूरज चांद रहेगा लव कुश तेरा नाम रहेगा के नारे के बीच सड़क मार्ग से सुल्तानगंज दाह संस्कार के लिए शव को ले जाया गया।जहां उनकी पत्नी पूजा कुमारी ने मुखाग्नि दिया।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *