निर्वाचन व्यय पंजी की जांच नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों पर होगी कार्रवाई,
मुंगेर। आज व्यय प्रेक्षक मयंक पांडे द्वारा व्यय अनुश्रवण कोषांग के कार्यों की समीक्षा की गई । निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार सभी अभ्यर्थी के निर्वाचन व्यय लेखा की जांच प्रेक्षक महोदय द्वारा किया जाना है। तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के अभ्यर्थियों के व्यय पंजी का प्रथम जांच कर लिया गया है। जिसमें तारापुर विधानसभा के 3 अभ्यर्थी श्री कन्हैया लाल मिश्र, श्री राहुल कुमार सौरभ, श्री धर्मवीर कुमार पासवान अभी तक व्यय पंजी जांच हेतु उपस्थित नहीं हो पाए हैं। उन्हें दो बार सूचना दी गई है। व्यय प्रेक्षक महोदय ने कहा कि उनके विरुद्ध आयोग के दिशा निर्देश के अनुसार सुसंगत धारा के अधीन कार्रवाई की जाएगी । व्यय प्रेक्षक ने एमसीएमसी के कार्यो की भी समीक्षा की गई। अभ्यर्थियों द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से किए गए प्रचार विज्ञापन पर किए गए व्यय को पंजीकृत करते हुए इसकी प्रति व्यय कोषांग मे भेजने का निर्देश दिया। मौके पर नोडल पदाधिकारी व्यय कोषांग अजय कुमार एवं एमसीएमसी नोडल पदाधिकारी दिनेश कुमार थे।
