एएसआई कुशलेश पांडेय को कोरोना योद्धा सम्मान, मुंगेर।जिले के योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन की ओर से नयारामनगर थाना एएसआई कुशलेश पांडेय को संगठन के मीडिया प्रभारी अश्वनी झा ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया । संस्थापक राहुल झा उर्फ़ चन्दन ने कहा कि इस कोरोना महामारी में ए एस आई कुसलेश पांडेय ने अपने जान कि परवाह किये बिना नौवागढ़ी क्षेत्र में अपनी ड्यूटी पर डटे रहे, इनके इस बहादूरी को देखते हुए संगठन ने इन्हे कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित करने का फैसला लिया। उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा ने कहा कि कोरोना महामारी में इस तरिके के कार्यों के लिए और भी पुलिस कर्मी को सम्मानित किया जायेगा । साथ ही ए एस आई कुसलेश पांडेय ने योगनगरी सामाजिक सहायता संगठन के संस्थापक राहुल झा की जमकर सराहना किया और कहा कि एक तरफ राहुल देश के सेवा में लगे हुए है और दूसरी तरफ मुंगेर में इस तरिके से लोगो कि मदद कर रहे है। इनका कार्य कबीले तारीफ है और साथ ही संगठन के द्वारा किये गए कार्यो का भी जमकर प्रशंशा किया ! मौके पर संगठन के रतनपुर पंचायत अध्यक्ष स्वेतम झा, चंदनपुरा से अमितोष भट्ट, उपाध्यक्ष सचिन सिन्हा और अन्य लोग थे ।

एएसआई कुशलेश पांडेय को कोरोना योद्धा सम्मान,
893 Views