घटना-दुर्घटना मुंगेर

नवरात्रा के पहला दिन गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,स्नान करने आये पांच दोस्तों में दो गंगा में डूबे,   शव की तलाश में लगा स्थानीय गोताखोर,

1,029 Views

 नवरात्रा के पहला दिन गंगा स्नान के लिए उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़,स्नान करने आये पांच दोस्तों में दो गंगा में डूबे,   शव की तलाश में लगा स्थानीय गोताखोर,
 मुंगेर।

शारदीय नवरात्र के पहले दिन और 2 मास की समाप्ति को लेकर गंगा स्नान करने एवं जल भरने के लिए गंगा घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। कोविड-19 को लेकर जिला प्रशासन की सारी तैयारियां ध्वस्त होते हुए दिखी।

जिले के सोझी घाट स्नान के लिए आए पांच दोस्तों में दो के गंगा में डूब जाने की खबर है। दो युवक के गंगा में डूब जाने की खबर पर जिला प्रशासन ने स्थानीय गोताखोर को शव की खोज में लगा दिया है। गोताखोर जितेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा दो युवकों के डूबने की खबर दी गई। डूबने वालों में अंकित छोटी केशोपुर जमालपुर और दूसरा प्रेम कुमार सुलतानगंज का रहनेवाला है। दी गई जानकारी के अनुसार जमालपुर से अंकित कुमार और प्रेम कुमार सहित पांच दोस्त गंगा स्नान करने को ले सोझी घाट आये थे और गहराई का अंदाजा नहीं मिलने के कारण अंकित गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा, जिसे बचाने गए उसका दोस्त प्रेम भी अंकित के साथ डूबने लगा और साथ ही साथ दोस्त आशीष भी उन दोनों को बचाने के चक्कर मे डूबने लगा।  स्थानीय लोगों ने आशीष को बचा लिया, पर वे दोनों डूब गए। दोस्तों ने इस बात की सूचना जिला प्रशासन और परिवार वालों को दी। सूचना पा स्थानीय गोताखोर ने गंगा में खोज  शुरू कर दी।  पर अभी तक दोनों को खोज पाने में गोताखोरों को सफलता नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *