स्कूल का फीस नहीं देने पर नाराज छात्र ने की आत्महत्या,
हवेली खड़गपुर।
सोमवार को नगर के विषहरी स्थान के समीप स्कूल का फीस नहीं देने पर नाराज छात्र ने घर में पंखे से लटक कर आत्महत्या कर ली। दी गई जानकारी के अनुसार प्रमोद साह 16 वर्षीय पुत्र ऋषभ ने गले में फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्म हत्या का कारण स्कूल में मांगी जा रही फीस का डिमांड घरवालों से कर रहा था। सोमवार की सुबह ऋषभ अपने पिता से स्कूल की फीस मांग रहा था और अभिभावक फीस देने से इंकार कर रहे थे, इसी बीच गुस्से में आकर ऋषभ ने अपने छत के कमरे में जाकर पंखे से फंदा लगाकर लटक गया। घरवालों को जैसे ही भनक लगी घर का दरवाजा तोड़कर ऋषभ को फंदे से नीचे उतारकर आनन फानन में इलाज के लिए खड़गपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया , जहां चिकित्सकों ने ऋषभ को मृत घोषित कर दिया। मामले की जानकारी मिलते ही खड़गपुर थाना पुलिस अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु मुंगेर भेज दिया। घटना के बारे में परिजनों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।