जमालपुर तारापुर मुंगेर राजनीति

विधानसभा चुनाव 2020 :  जिला के तीनों विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों सहित 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, 

1,148 Views

विधानसभा चुनाव 2020 :  जिला के तीनों विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों सहित 11 प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन,  मुंगेर भाजपा से प्रणव यादव, जमालपुर जदयू से ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, तारापुर से जदयू के निवर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी और तारापुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश, मुंगेर। 

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा सीटों पर नामांकन को लेकर एआरओ कार्यालय में प्रत्याशियों का तांता लगा रहा। जिला के तीनों विधानसभा सीटों से एनडीए गठबंधन के तीनों प्रत्याशियों सहित 10 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। मुख्य रूप से मुंगेर विस क्षेत्र से भाजपा से प्रणव यादव, जमालपुर जदयू से ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार, तारापुर से जदयू के निवर्तमान विधायक मेवालाल चौधरी और तारापुर से पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश शामिल है।किसने कहां से भरा पर्चा :-मुंगेर 165 विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी प्रणव कुमार यादव एवं निर्दलीय युवा चेहरा विकास कुमार ने नामांकन किया है। नामांकन को लेकर मुंगेर किला परिसर में समर्थकों की भीड़ लगी रही।
जमालपुर 166 विधानसभा क्षेत्र से राज्य सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री शैलेश कुमार ने जनता दल यू से, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के पंचानंद सिंह तथा दीपक कुमार राउत निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया है।
तारापुर 167 विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यू के प्रत्याशी निवर्तमान विधायक डॉ. मेवालाल चौधरी, राष्ट्रीय जनता दल के ओर से पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश,  कांग्रेस के टिकट से वंचित पार्टी नेता राजेश कुमार मिश्रा ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन किया है। इसके आलावा राष्ट्रीय जन जन पार्टी के सुशांत कुमार तथा निर्दलीय प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. सर्वेश कुमार ने भी नामांकन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *