दिव्या प्रकाश को मिला राजद का सिंबल,
मुंगेर।
पटना में पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप के हाथों राष्ट्रीय जनता दल का लालटेन सिंबल देने का प्रमाण पत्र पूर्व केंद्रीय मंत्री का बांका के पूर्व सांसद जयप्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश को दिया गया। दिव्या प्रकाश राष्ट्रीय जनता दल से तारापुर विधानसभा से चुनाव लड़ेगी।

दिव्या प्रकाश को महागठबंधन के तहत चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाने के साथ तारापुर विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी होने की चर्चा हवा हवाई हो गई। मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी थे।