तारापुर राजनीति

तारापुर में खुला खाता तीसरे दिन एसयूसीआई के रंजीत राम ने कराया पहला नामांकन,पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश होगी राजद प्रत्याशी, कटाया एनआर,

1,027 Views

तारापुर में खुला खाता तीसरे दिन एसयूसीआई के रंजीत राम ने कराया पहला नामांकन,पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश होगी राजद प्रत्याशी, कटाया एनआर,

तारापुर। 
विधानसभा चुनाव  को लेकर  तारापुर विधानसभा क्षेत्र 164 के लिए निर्वाचित पदाधिकारी रंजीत कुमार के समक्ष  तीसरे दिन एसयूसीआई के रंजीत राम ने  पहला नामांकन कराया। अब तक कुल 6 अभ्यर्थियों ने नामांकन शुल्क जमा कर एनआर कटवाया है। एक अक्टूबर को प्रथम एनआर निर्दलीय प्रत्याशी गोपाल कृष्ण वर्मा ने कटावाया था। इनके अलावा एनआर कटाने वाालों मेें पृथ्वीचक निवासी वीणा देवी, पोडिया संग्रामपुर निवासी प्रमोद कुमार सिंह , दुर्गापुर निवासी रंजीत राम, बेल बिहमा निवासी धर्मवीर कुमार पासवान, असरगंज निवासी रिंकु कुमार बरहट निवासी पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री जय प्रकाश नारायण यादव की पुत्री दिव्या प्रकाश, तारापुर जेपी हांस्पीटल के निर्देशक सर्वेश कुमार, महादेवपुर हवेली खडगपुर निवासी अनिता देवी एवं झिकुली निवासी अजय मंडल प्रमुख हैं । इस प्रकार तीसरे दिन तक एनआर कटाने वाले की संख्या अनुमंडल के नाजिर राजीव प्रसाद के अनुसार 10 उम्मीदवार हैं, जबकि नामांकन करने का पहला खाता एसयूसीआई से खुला हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *