खास खबर मुंगेर

व्यय प्रेक्षक ने संग्रहालय सभागार में की बैठक,सोशल मीडिया सहित सभी व्ययों पर रखी जाएगी निगरानी, 

709 Views

व्यय प्रेक्षक ने संग्रहालय सभागार में की बैठक,सोशल मीडिया सहित सभी व्ययों पर रखी जाएगी निगरानी, मुंगेर।बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2020 में मुंगेर जिला के तीनों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा प्रतिनियुक्ति व्यय प्रेक्षक मयंक पांडे ने आज संग्रहालय सभागार में व्यय कोषांग के सभी टीम के साथ समीक्षा बैठक किया। उन्होंने जिला में निर्वाचन के कार्य में काफी प्रगति देखी तथा प्रसन्नता जाहिर की मार्गदर्शिका के अनुसार काफी तैयारियां कर ली गई है। उन्होंने कहा कि सबसे महत्वपूर्ण बिंदु है, आंकड़ों का संग्रहण करना जिसमें वीवीटी द्वारा सही ढंग से लागतो को रेखांकित किया जा सके। इसके अलावा एसएसटी जो कई स्थानों पर चेक नाका लगाकर वाहनों में अवैध धन, लीकर, शस्त्र, प्रचार सामग्री के गमनागमन पर रोक लगाती हैं, इसके अतिरिक्त टीम भी कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि सभी प्रकार की जांच में मानवीयता और गरिमा को बरकरार रखा जाए। एसएसटी के एक महिला कॉन्स्टेबल की प्रतिनियुक्ति की जाए। जिससे महिलाओं की जांच  सुगमता पूर्वक हो सके। उन्होंने सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखने का निर्देश दिया। बैठक में जिला पदाधिकारी  राजेश मीणा, पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह, , तीनों सहायक व्यय प्रेक्षक (164 – तारापुर के सोहेल कुमार, सहायक मैनेजर, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया, मुंगेर ( मोबाइल नंबर 9366 003677 ), 165 – मुंगेर के प्रकाश कुमार, उप शाखा प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, मुंगेर (मोबाइल नंबर 94316 11062) तथा 166- जमालपुर के अभिषेक कुमार पटेल,  सहायक मैनेजर, पंजाब नेशनल बैंक, मुंगेर (मोबाइल नंबर 700461 2788) सहित नोडल पदाधिकारी, व्यय कोषांग अजय कुमार, नोडल पदाधिकारी, एमसीएमसी कोषांग दिनेश कुमार, एफएसटी, एसएसटी, भीवीटी, भीएसटी अंचलाधिकारीगण आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *