स्वच्छता कार्यक्रम के साथ-साथ किए मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,
जिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर महापुरुषों को दी गई श्रद्धांजलि, मुंगेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश के द्वितीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती पर जिला प्रशासन ने कृतज्ञता प्रकट किया। स्थानीय गांधी चौक एवं शास्त्री चौक पर स्थित उनकी प्रतिमा पर जिला पदाधिकारी राजेश मीणा ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किया।

साथ में अपर समाहर्ता विद्यानंद सिंह, उप विकास आयुक्त संजय कुमार जिला परिवहन पदाधिकारी रामाशंकर, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी दिनेश कुमार तथा अन्य पदाधिकारीगण ने भी मलयार्पण कर उन्हें याद किया। नगर निगम मुंगेर के टाउन हॉल में स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया एवं उपस्थित पदाधिकारियों, मुहल्ला कमेटी के प्रतिनिधियों, वार्ड सचिवों एवं नगर निगम के कर्मियों को सहायता सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, अतुल कुमारी द्वारा मतदाता शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में महापौर रूमा राज, उप नगर आयुक्त श्यामानंद प्रसाद, नगर प्रबंधक दीपक कुमार तिवारी, महिला पर्यवेक्षिका निकिता जयसवाल, रजनी कुमारी एवं आईटीसी मिशन सुनहरा कल से राजुल आनंद, असगर अली, अंकिता कुमारी, दीपा कुमारी, पुरुषोत्तम प्रियरंजन, कंचन मिश्रा आदि थे।